Connect with us

Saudi Arab

राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सऊदी ने तस्वीरों के ज़रिए पेश की अतीत और वर्तमान के बीच मे विकास का अंतर

Facebook Ad 1200x628 px 48

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए के द्वारा 91वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर देश के अतीत और वर्तमान के हाल को तस्वीरों के साथ पेश किया है।

23 one

देश के 91 राष्ट्रीय दिवस के खास मौके पर जारी किए गए इन तस्वीरों में सऊदी अरब के विभिन्न शहरों यहाँ के महत्वपूर्ण स्थल में होने वाले तरक्की को दिखाया गया है। तस्वीरों में देश में होने वाले निर्माण तरक्की को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। जिससे सऊदी नेतृत्व देश के लिए एक मिसालि सेवाओं को दर्शाता है।

Advertisement

23 two

शहर रियाद की इन तस्वीरों में एक ही राज मार्ग को दिखाया गया है और इसमें इस्की तरक्की को साफ तौर पर देखा जा सकता है इन तस्वीरों में 60 साल का अंतर देखने को मिला है।

23 three
सार्वजनिक व्यवस्था एजेंसी के दो अलग-अलग तस्वीरों को जारी किया गया कि इनमें एक तस्वीर अतीत की है और एक वर्तमान की है पहली तस्वीर 1973 की है और दूसरी तस्वीर 2021 और इस में फर्क साफ तौर पर देखा जा सकता है।

23 ten

रियाद शारा अल बतहा इस इलाके में भी काफी फर्क देखने को मिला है पहली तस्वीर 1967 की है और दूसरी तस्वीर 2021 की।

23 five

सऊदी अरब तेल पैदा करने वाले बड़े देशों में अब शामिल हो चुका है इन तस्वीरों में तेल के कुँवे को दिखाया गया है जो कि वक्त के साथ विकास करता गया हैं।

Advertisement


बंदरगाह की भी दो अलग-अलग तस्वीरों को पेश करते हुए दोनों तस्वीरों के बीच में फर्क दिखाया गया है।

23 seven
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के बीच के फर्क को भी पेश किया गया था।

23 eight
सऊदी अरब के रेलवे की पहली तसवीर 1970 की और वर्तमान की तस्वीरों के बीच में अंतर काफी बड़ा है।

23 eight 23 nine  23 twelve 23 tharteen