इथोपिया में सऊदी दूतावास के द्वारा सऊदी अरब के नागरिकों को जल्द से जल्द यूथोपिया छोड़ने के लिए निर्देश दे दिया गया है इस समय देश और सुरक्षा के हालातों से गुजर रहा है।
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के द्वारा यूथोपिया में मौजूद सभी सऊदी नागरिकों से कहा गया है कि वह सावधान रहें सतर्क रहें जरा सा भी लापरवाही ना बरतें उन्होंने कहा कि किसी भी तत्काल स्थिति से दो-चार होने पर तुरंत ही दूतावास से तत्काल रुप से संपर्क करें।
खयाल रहे कि इससे पहले कुवैत के कार्यालय विदेश कार्यालय के द्वारा अदीस अबाबा के बिगड़ते हुए स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों को पहली फुर्सत में ही यह कह दिया गया है कि वह इथोपिया छोड़ दें बयान जारी करते हुए उन्हें यह निर्देश दिया जा चुका है।
यूथोपिया की सरकार के द्वारा अदिश अबाबा की तरफ टिगराइ पिपल लिबरेशन फ्रंट फोर्स के आगे बढ़ने के बाद अदीस अबाबा में इमरजेंसी की स्थिति का ऐलान कर दिया गया।