Connect with us

Saudi Arab

सऊदी नागरिकों को यूटोपिया से तुरन्त से निकलने का मिला निर्देश, इमरजेंसी स्थिति का ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T114623.697

इथोपिया में सऊदी दूतावास के द्वारा सऊदी अरब के नागरिकों को जल्द से जल्द यूथोपिया छोड़ने के लिए निर्देश दे दिया गया है इस समय देश और सुरक्षा के हालातों से गुजर रहा है।

IPC6YQFLYZHQRFUSF3R7W2P3QQ scaled

 

सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के द्वारा यूथोपिया में मौजूद सभी सऊदी नागरिकों से कहा गया है कि वह सावधान रहें सतर्क रहें जरा सा भी लापरवाही ना बरतें उन्होंने कहा कि किसी भी तत्काल स्थिति से दो-चार होने पर तुरंत ही दूतावास से तत्काल रुप से संपर्क करें।

EN32KBVAJ5AYFENOL6XRMKGOWI scaled

 

खयाल रहे कि इससे पहले कुवैत के कार्यालय विदेश कार्यालय के द्वारा अदीस अबाबा के बिगड़ते हुए स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों को पहली फुर्सत में ही यह कह दिया गया है कि वह इथोपिया छोड़ दें बयान जारी करते हुए उन्हें यह निर्देश दिया जा चुका है।

ezgif.com gif maker 76

यूथोपिया की सरकार के द्वारा अदिश अबाबा की तरफ टिगराइ पिपल लिबरेशन फ्रंट फोर्स के आगे बढ़ने के बाद अदीस अबाबा में इमरजेंसी की स्थिति का ऐलान कर दिया गया।

Advertisement