Connect with us

Saudi Arab

सऊदी इंजीनियरिंग काउंसिल के जांच अभियान में मिली ऐसी जानकरिया

Facebook Ad 1200x628 px 75

सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग की तरफ से देश में तफ्तीश अभियान को जारी कर दिया गया है। इस हवाले से इंस्पेक्टर के द्वारा विभिन्न उल्लंघन रिकॉर्ड किए गए हैं। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी काउंसिल आफ इंजीनियरिंग के जांच टीम के द्वारा 26 और 27 अक्टूबर 2021 को हवा नगरपालिका के इंस्पेक्टर के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा गया है।

Saudization Engineering 1024x684 1

जांच टीम का मकसद यह मालूम करना है कि प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियरिंग काउंसिल के निर्धारित नियम कानून के किस हद तक पाबंदी की जा रही है और इस सिलसिले में कहां पर कौन से उल्लंघन किए जा रहे हैं।

Advertisement

इंस्पेक्टर के द्वारा अल नमास कमिश्नरी के अफसरों के सहयोग के साथ कंसल्टेंसी के दौरे किए गए हैं। इंजीनियरिंग के पेशों के हवाले से विभिन्न उल्लंघन को रिकॉर्ड किया गया है।

 

सऊदी काउंसिल आफ इंजीनियरिंग के द्वारा प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति की है कि देश भर में अपने ब्रांच के साथ एकजुटता पैदा करके इंजीनियर की ऐसी सभी कंसलटेंसी और कंपनियों में छापे मारे जाएंगे जहां पर निर्धारित नियमों के उल्लंघन के बारे में निश्चित सूचना मिल सकेंगी।

Advertisement

saudi female engineers electricity
उल्लंघन के हवाले से सबूत मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा सऊदी सरकार इंजीनियरिंग के पेशे के हवाले से विभिन्न पाबंदियां लगाएंगे।