सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग की तरफ से देश में तफ्तीश अभियान को जारी कर दिया गया है। इस हवाले से इंस्पेक्टर के द्वारा विभिन्न उल्लंघन रिकॉर्ड किए गए हैं। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी काउंसिल आफ इंजीनियरिंग के जांच टीम के द्वारा 26 और 27 अक्टूबर 2021 को हवा नगरपालिका के इंस्पेक्टर के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा गया है।
जांच टीम का मकसद यह मालूम करना है कि प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियरिंग काउंसिल के निर्धारित नियम कानून के किस हद तक पाबंदी की जा रही है और इस सिलसिले में कहां पर कौन से उल्लंघन किए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर के द्वारा अल नमास कमिश्नरी के अफसरों के सहयोग के साथ कंसल्टेंसी के दौरे किए गए हैं। इंजीनियरिंग के पेशों के हवाले से विभिन्न उल्लंघन को रिकॉर्ड किया गया है।
सऊदी काउंसिल आफ इंजीनियरिंग के द्वारा प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति की है कि देश भर में अपने ब्रांच के साथ एकजुटता पैदा करके इंजीनियर की ऐसी सभी कंसलटेंसी और कंपनियों में छापे मारे जाएंगे जहां पर निर्धारित नियमों के उल्लंघन के बारे में निश्चित सूचना मिल सकेंगी।
उल्लंघन के हवाले से सबूत मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा सऊदी सरकार इंजीनियरिंग के पेशे के हवाले से विभिन्न पाबंदियां लगाएंगे।