Connect with us

Saudi Arab

मोहबा के अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम में सऊदी छात्रों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

1189036 2109523064

सऊदी अरब के हाई स्कूल के छात्र महोबा अंबेसडर प्रोग्राम में प्रवेश ले रहे हैं

जो कि किंग अब्दुल अजीज फाउंडेशन फॉर क्रिएटिविटी एंड एबिलिटी के द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन के जाने-माने

Advertisement

यूनिवर्सिटी के सहयोग के साथ आयोजित किया जा रहा है।

 

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा करते हुए बताया कि इस साल 105 छात्रों को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है

Advertisement

यह छात्र कोलंबिया, जोयल, जोंस हपकिनज़, और तिफनीस के साथ प्रमुख संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

 

फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रोग्राम को पूरा करने तक छात्रों की मदद की जाती है छात्रों को साधारणतया रहने की जगह दी जाती है

Advertisement

लेकिन कोरोना कि वैश्विक महामारी की वजह से यह भागीदारी दूर से की जा रही है।

मोहबा के द्वारा कहा गया है कि यह स्कूल के छात्रों के लिए भरपूर और शानदार तजुर्बा होता है

क्योंकि दुनियाभर से एक ही उम्र के प्रतिभाशाली छात्र आकर आपस में साथ घुल मिल जाते हैं

Advertisement

और वह अपने साइंस के और भाषा के जानकारी का आदान प्रदान करते हैं दुनिया के उच्च यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं।

यह एक बेहतरीन अनुभव साबित होता है।

साल 2011 से 2020 तक 1,131 छात्रों ने मोहबा एंबेसडर 2011 प्रोग्राम में हिस्सा लिया है

Advertisement

महोबा के द्वारा 258 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम किए गए हैं जिससे 562 छात्र अब तक लाभान्वित हुए हैं।

Advertisement