Connect with us

Saudi Arab

खुशखबरी अरब में नौकरी खत्म होने बाद भी मिलेगा कम्पनी से पैसा, जानिए नया नियम जो हुआ हैं लागू

Facebook Ad 1200x628 px 2022 05 21T134145.858

सऊदी अरब में कई कामगार नौकरी जाने के डर से काफी परेशान रहते हैं और इसके अलावा कई स्थिति में कभी-कभी बिना गलती के भी सऊदी में उनको नौकरी से निकाल दिए जाते हैं। हालाँकि इस किए सऊदी में कई ऐसे नियम वो कानून बने है जो कामगारों के हित की रक्षा के लिए बने है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक नए बिमा स्कीम की घोषणा की गई है जिससे कामगारों को इस दिशा लाभ मिलने वाला है।

unemployment insurance scheme के जरिए मिलेगी मदद

Advertisement

बीते सोमवार को UAE Vice-President ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि unemployment insurance scheme के जरिए कुछ समय तक उन सऊदी में कामगारों को सुविधा दी जाएगी जिन्होंने अचानक से अपनी नौकरी खो दी है और वो परेशां है

बीमा पैकेज के द्वारा यह सुविधा दी जाएगी। कहा गया है कि इस सुविधा का लाभ उस समय तक ही कामगार को दिया जाएगा जब तक कि वह दूसरा काम ढूंढ नहीं लेता है। बता दें कि unemployment insurance system पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के चुनिंदा नागरिक और प्रवासी कामगारों के लिए लागू होगा।

किन लोगों को नहीं मिलेगा unemployment insurance system का लाभ?

Advertisement

investors, घरेलू कामगार,तत्कालीन कॉन्ट्रैक्ट वाले कामगार,18 वर्ष से कम उम्र के लोग और

Advertisement