Connect with us

Saudi Arab

अगर देरी होगया है सैलेरी तो कम्पनी या मलिक का शिकायत कीजिए यहाँ, 7 दिन के भीतर मिलेगा सैलेरी

flush with cash saudi prince snubs biden and sends a message

अरब में कई बार ऐसा हुआ है की प्रवासी कामगारों से काम लेने के बाद उन्हे उनके ही वेतन देने में कम्पनीय बहुत आना कानि करती है कई बार तो महीनो महीनो की देरी हो जाती है तो कभी कभी कामगार बार बार के चक्कर लगा कर थक जाते है और छोड़ देते है

सऊदी में वर्कर और कामगारों के लिए श्रम मंत्रालय के कानून के मुताबिक अपने समय पर पैसा देना काफी जरूरी है। Ministry of Human Resources and Social Development ने ऐसी कंपनियों के लिए नियम को कड़े करने शुरू कर दिए है जो कामगारों और वर्कर को समय पर पैसा नहीं देते हैं।

Advertisement

सभी कंपनियों को समझनी होगी जिम्मेदारी

आपको बता दे कि मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनियों को कामगारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और उनके समर्पण जरूरी सेवाओं को देना होगा।

कामगार से अपील गई है कि अगर नियोक्ता समय पर पैसे नहीं देते हैं तो शिकायत की जा सकती है। मंत्रालय के unified application के द्वारा इस बाबत कामगार अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। आवश्यक कार्यवाई के बाद 7 दिन के भीतर सैलेरी देना अनिवार्य होगा.

Advertisement

 

Advertisement