Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में इस एप्लिकेशन ने मचाई धूम, सबको हो रहा इससे फायदा, 23 मिलियन से ज़्यादा हुई यूजर्स की तादाद

8956f6fa e0dd 4dd9 96d4

सऊदी अरब में हाल ही में नए आंकड़े जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक सऊदी अरब में त्वककलना एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की तादाद करीब 23 मिलयन तक पहुंच चुकी है

त्वककलना एप्लीकेशन में तीन चरण में उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली सेवा एक विस्तृत पैमाने पर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

Advertisement

यह सेवा सऊदी डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी सदाया के कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार की तरफ से इससे निपटने की कोशिशों का एक नतीजा है।

1012731 948994846

त्वककलना एप्लीकेशन का पहला चरण सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश के मुताबिक किया गया है।

जिसका मकसद इस अवधि में देश में मौजूद नागरिकों और दूसरे देशों के विदेशी प्रवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना और कोरोना महामारी के फैलाव के खतरे से लोगों को बचाना है।

Advertisement

1184081 260755506
आपको बता दें कि पहले चरण के दौरान ऑनलाइन परमिट देने की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया था सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों के काम को जारी रखने के लिए और चीजों को आसान बनाने के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी थाed73807b e06b 4e2f 9b3b

इसके अलावा आवाजाही के लिए भी ऑनलाइन परमिट के आवेदन की तादाद तकरीबन 27 मिलियन के आसपास पहुंची थी।

Advertisement