हाल में आयी न्यूज़ के मुताबिक सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि इंडोनेशिया के ऊपर कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि इंडोनेशिया के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसे अब हटाने का फैसला लिया गया है। जिससे वहाँ के आम जनता ने राहत की सांस ली है
वहा के लोग सऊदी और अन्य अरब देशो में जाकर काम करते है वही अन्य देशो के प्रवासियों के लिए भी यह ख़बर आयी है
लोगो से जब इसके बारे बात हुई तो उन्होंने बताया की वे कितने खुश है जिससे वे दुबारा उडीअपने कामो पर दुबारा वापस जा सकते है और अपनी जीवन निर्वाह का कार्य को दुबारा से सुचारु रूप से स्टार्ट कर जते है
फिलहाल की स्थिति की बात करें तो अभी भी सऊदी में करीब 15 देशों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसमें भारत भी शामिल है।
अन्य देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
Afghanistan, Armenia, कांगो Congo, Ethiopia ,India* Lebanon* LibyaTurkey* Venezuela* Vietnam और* Yemen * Somalia * Syria * Iran