लोगों ने सच कहा है कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं सऊदी अरब के एक सर्जन प्रोफेसर ख़ालिद अल अतिबि इस पर पूरे उतरते हैं उन्होंने दूर दूर जाकर लोगों के ऑपरेशन किए हैं उनकी इंसानियत के चर्चे पूरी दुनिया में फैल रहे हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर खालिद अल अतिबि 20 साल से ज्यादा समय से काम करते आ रहे हैं
उन्होंने अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त केवल मरीजों के इलाज में बिताया है उन्हें जब उनकी सालाना छुट्टी मिलती है
तो वह अपना वक़्त गरीब देशों की यात्रा करके वहां पर बीमारों का इलाज करने में गुजारते हैं।
उन्होंने 1996 में यूरोलॉजी में फैलोशिप हासिल की थी मध्य पूर्व में एंडोस्कोपी के साथ ऑपरेशन करके पहले सर्जन बनने का सम्मान हासिल किया है।
इसके अलावा वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए से लोगों को चिकित्सीय सलाह देते आ रहे हैं
उनकी सेवाओं के चर्चे दुनिया भर में इस कदर फैल चुके हैं कि यूनाइटेड अरब अमीरात के बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर प्रदर्शित करके उन्हें सम्मान से नवाजा जा चुका है।
डॉक्टर साहब के जिंदगी में अब तक का सबसे ज्यादा चर्चित ऑपरेशन वह रहा है जब उनकी एंडोस्कोपी खराब हो जाने पर उन्होंने हैंगर को सैनिटाइज़ करके इस उपकरण का इस्तेमाल शल्य चिकित्सा उपकरण के तौर पर किया था।
क्योंकि ऑपरेशन को बीच में नहीं छोड़ा जा सकता था उन्हें जब एक हैंगर नजर आया उसको उतारकर सैनिटाइज़ करके उस इस्तेमाल कर लिया उनका वह ऑपरेशन कामयाब रहा है और मरीज को नई जिंदगी मिल गई थी।