Connect with us

Saudi Arab

दुनिया के बड़े बड़े डॉक्टर ने मान ली हर तब कपडे सुखाने वाले हेंगर की मदद से सऊदी के डॉक्टर ने पूरा किया ऑपरेशन ,

1181336 289928229

लोगों ने सच कहा है कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं सऊदी अरब के एक सर्जन प्रोफेसर ख़ालिद अल अतिबि इस पर पूरे उतरते हैं उन्होंने दूर दूर जाकर लोगों के ऑपरेशन किए हैं उनकी इंसानियत के चर्चे पूरी दुनिया में फैल रहे हैं।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर खालिद अल अतिबि 20 साल से ज्यादा समय से काम करते आ रहे हैं

Advertisement

medium 2021 07 26 2df6256969

उन्होंने अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त केवल मरीजों के इलाज में बिताया है उन्हें जब उनकी सालाना छुट्टी मिलती है

तो वह अपना वक़्त गरीब देशों की यात्रा करके वहां पर बीमारों का इलाज करने में गुजारते हैं।

उन्होंने 1996 में यूरोलॉजी में फैलोशिप हासिल की थी मध्य पूर्व में एंडोस्कोपी के साथ ऑपरेशन करके पहले सर्जन बनने का सम्मान हासिल किया है।

Advertisement

dhd 5e16e2622303a

इसके अलावा वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए से लोगों को चिकित्सीय सलाह देते आ रहे हैं

उनकी सेवाओं के चर्चे दुनिया भर में इस कदर फैल चुके हैं कि यूनाइटेड अरब अमीरात के बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर प्रदर्शित करके उन्हें सम्मान से नवाजा जा चुका है।

doctor 3

डॉक्टर साहब के जिंदगी में अब तक का सबसे ज्यादा चर्चित ऑपरेशन वह रहा है जब उनकी एंडोस्कोपी खराब हो जाने पर उन्होंने हैंगर को सैनिटाइज़ करके इस उपकरण का इस्तेमाल शल्य चिकित्सा उपकरण के तौर पर किया था।

Advertisement

क्योंकि ऑपरेशन को बीच में नहीं छोड़ा जा सकता था उन्हें जब एक हैंगर नजर आया उसको उतारकर सैनिटाइज़ करके उस इस्तेमाल कर लिया उनका वह ऑपरेशन कामयाब रहा है और मरीज को नई जिंदगी मिल गई थी।

Advertisement