सऊदी अरब में शौक़ के तौर पर कुकिंग करने वाली सऊदी अरब की महिला होटल में शेफ सुपरवाइजर बन चुकी हैं।
सऊदी अरब की महिला जिन्होंने शौक़ के तौर पर अलग अलग तरह के खाने की डिश बनाने और उनकी सजावट करने से बेहद लगाव था अब एक होटल में शेफ़ सुपरवाइजर बन चुकी हैं।
सऊदी अरब के अंदर बिहार चैनल के द्वारा अपने रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी महिला जिनका नाम हिंद है उन्हे खाना बनाने का शौक काफी ज्यादा था और अब वह एक होटल में शेफ़ के तौर पर काम करने लगी हैं और इतना ही नहीं बल्कि वह होटल में काम करने वाले बाकी शेफ़ के कामों की निगरानी भी करती हैं यानी कि अब वह सुपरवाइजर बन चुकी हैं।
सऊदी अरब की यह महिला खाने की तरह तरह की डिश को तैयार करती हैं महिला ने अपने इंटरव्यू में दिए गए बयान में बताया कि वह सऊदी अरब के पारंपरिक पकवानों तो बनाने का बेहद शौक रखती हैं इसके अलावा वह देश विदेश के अलग-अलग पकवानों को बनाने का भी शौक रखती हैं और उन्हें एक नए अंदाज में पेश करना उन्हें पसंद है।
सऊदी महिला का कहना है कि उन्हें तरह-तरह के पकवानों को बनाने पर खुद पर बेहद फक्र महसूस होता है सऊदी महिला कहते हैं कि बाकी महिलाओं को भी इस तरफ आना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा काम है महिलाएं अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश कर सकती हैं।