सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय से संबंधित इंजीनियर अहमद सुलेमान अल राजही ने फार्मेसी और डेंटिस्ट के प्रोफेशन के लिए सऊदी करण के पैकेज में बदलाव को मंजूर करते हुए इस पर अमल करने का हुक्म जारी कर दिया है।
सऊदी अरब की आजिल की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों प्रोफेशन में सऊदी करण करने के हवाले से कम से कम तनख्वाह का स्केल करीब 7000 रियाल निर्धारित कर दिया गया है। इस बदलाव के फैसले पर अमल करने के लिए 11 अप्रैल 2022 की डेड लाइन रखी गई है।
सऊदी करण करने के हवाले से इस फैसले में आगे कहा गया है कि यह फैसला देश में प्राइवेट क्षेत्र पर लागू कर दिया जाएगा जिसका बुनियादी मकसद विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी अधिकारियों को प्रोत्साहन देना है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम के मौकों को प्रदान करना है।
यह फैसला उन क्षेत्र से संबंधित उन संस्थानों पर लागू किया जाएगा जहां कर्मचारियों की तादाद 3 या उससे ज्यादा होगी। डेंटिस्ट के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह सऊदी स्पेशलिस्ट अथॉरिटी से प्रोफेशनल प्रोफेशनल एग्जाम को पास करें।
इस बयान में आगे कहा गया कि ऐसे डेंटिस्ट जिनके पास अथॉरिटी की तरफ से एग्जाम को पास करने का सर्टिफिकेट नहीं होगा उन्हें काम करने की इजाजत नहीं मिल सकेगी। फॉर्मेसी के क्षेत्र में ऐसे संस्थान जहां पर कर्मचारियों की तादाद 5 या उससे ज्यादा है वहां सऊदी करण के कानून को लागू कर दिया जाएगा। हालांकि फार्मेसी टेस्ट में कामयाबी हासिल करना बुनियादी शर्त रखी गई है।