Connect with us

Saudi Arab

फार्मेसी और डेंटिस्ट के क्षेत्र में सऊदी करण के पैकेज में नए बदलाव

1255281 2007434855

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय से संबंधित इंजीनियर अहमद सुलेमान अल राजही ने फार्मेसी और डेंटिस्ट के प्रोफेशन के लिए सऊदी करण के पैकेज में बदलाव को मंजूर करते हुए इस पर अमल करने का हुक्म जारी कर दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आजिल की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों प्रोफेशन में सऊदी करण करने के हवाले से कम से कम तनख्वाह का स्केल करीब 7000 रियाल निर्धारित कर दिया गया है। इस बदलाव के फैसले पर अमल करने के लिए 11 अप्रैल 2022 की डेड लाइन रखी गई है।

 

सऊदी करण करने के हवाले से इस फैसले में आगे कहा गया है कि यह फैसला देश में प्राइवेट क्षेत्र पर लागू कर दिया जाएगा जिसका बुनियादी मकसद विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी अधिकारियों को प्रोत्साहन देना है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम के मौकों को प्रदान करना है।

Advertisement

 

यह फैसला उन क्षेत्र से संबंधित उन संस्थानों पर लागू किया जाएगा जहां कर्मचारियों की तादाद 3 या उससे ज्यादा होगी। डेंटिस्ट के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह सऊदी स्पेशलिस्ट अथॉरिटी से प्रोफेशनल प्रोफेशनल एग्जाम को पास करें।

 

Advertisement

इस बयान में आगे कहा गया कि ऐसे डेंटिस्ट जिनके पास अथॉरिटी की तरफ से एग्जाम को पास करने का सर्टिफिकेट नहीं होगा उन्हें काम करने की इजाजत नहीं मिल सकेगी। फॉर्मेसी के क्षेत्र में ऐसे संस्थान जहां पर कर्मचारियों की तादाद 5 या उससे ज्यादा है वहां सऊदी करण के कानून को लागू कर दिया जाएगा। हालांकि फार्मेसी टेस्ट में कामयाबी हासिल करना बुनियादी शर्त रखी गई है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *