Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में 43 साल पहले जमीन पर संगमरमर बिछाने की ऐतिहासिक तस्वीर ,सोचिए मीडिया पर मुस्लिमो के बिच मचा रही धूम

Facebox628 px e1635255081661

सऊदी अरब से हाल ही में एक बेहद ऐतिहासिक तस्वीर को लोगों के साथ शेयर किया गया है जिसे आज से पहले कभी किसी ने नहीं देखा था

दरअसल मस्जिद अल हराम में 40 साल पहले मुताफ़ के प्रांगण में ज़मीन पर संगमरमर को बिछाने की ऐतिहासिक तस्वीर को जारी किया गया है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम की हाल ही में जारी किए गए तस्वीर जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 1400 हिजरी में किंग खालिद बिन अब्दुल अजीज के दौर की बताई जा रही है

इस तस्वीर के मुताबिक उस समय विभिन्न कर्मचारियों के द्वारा मस्जिद अल हराम के मुताफ़ वाले प्रांगण में संगमरमर को बिछाते हुए दिखाया गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि यह एक ऐतिहासिक तस्वीर ट्विटर के जरिए से लोगों के साथ शेयर की गई है।

1254696 2117090256

ट्विटर पर ऐतिहासिक मामलों के विशेषज्ञ मनसूर अल शविर के मुताबिक में मस्जिद अल हराम के फर्श बिछाने का काम जायरीन को ज़मज़म पिलाने वाले लोगों की जगह कूलर रखने के फैसले के साथ ही किया गया था।

shshdy 0

खयाल रहे के हरम शरीफ में जमजम पिलाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था जिनको की सका कहा जाता था यह लोग यहां पर आने वाले सभी लोगों को जमजम का ठंडा पानी पिलाते हैं।

Advertisement