सऊदी अरब से हाल ही में एक बेहद ऐतिहासिक तस्वीर को लोगों के साथ शेयर किया गया है जिसे आज से पहले कभी किसी ने नहीं देखा था
दरअसल मस्जिद अल हराम में 40 साल पहले मुताफ़ के प्रांगण में ज़मीन पर संगमरमर को बिछाने की ऐतिहासिक तस्वीर को जारी किया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम की हाल ही में जारी किए गए तस्वीर जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 1400 हिजरी में किंग खालिद बिन अब्दुल अजीज के दौर की बताई जा रही है
इस तस्वीर के मुताबिक उस समय विभिन्न कर्मचारियों के द्वारा मस्जिद अल हराम के मुताफ़ वाले प्रांगण में संगमरमर को बिछाते हुए दिखाया गया है।
आपको बता दें कि यह एक ऐतिहासिक तस्वीर ट्विटर के जरिए से लोगों के साथ शेयर की गई है।
ट्विटर पर ऐतिहासिक मामलों के विशेषज्ञ मनसूर अल शविर के मुताबिक में मस्जिद अल हराम के फर्श बिछाने का काम जायरीन को ज़मज़म पिलाने वाले लोगों की जगह कूलर रखने के फैसले के साथ ही किया गया था।
खयाल रहे के हरम शरीफ में जमजम पिलाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था जिनको की सका कहा जाता था यह लोग यहां पर आने वाले सभी लोगों को जमजम का ठंडा पानी पिलाते हैं।