सऊदी अरब में बाज़ क्लब की तरफ से बाजो की दूसरी नीलामी में सातवें दिन दुर्लभ पक्षियों की बिक्री 1मिलियन रियाल के आसपास बताई जा रही है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह नीलामी पर 45 दिनों के इवेंट का हिस्सा बताया जा रहा है जो कि सऊदी अरब के बाज़ क्लब के प्रायोजित रियाद के उत्तरी इलाके मलहम में जारी किया गया है।
इस इवेंट के दौरान नीलामी में बोली में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग नस्ल के बाज़ को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे।
रविवार के दिन 4 पक्षियों को करीब 3 लाख 27000 रियाल में नीलाम किया गया है और बताया जा रहा है कि इसी के साथ ही बिक्री की कुल राशि 1.9 मिलियन रियाल तक पहुंच चुकी है।
पहले शाहीन बाज़ के लिए लगाई जाने वाली बोली में अल रस से लाए गए एक बाज़ की बिक्री करीब 1 लाख 41 हज़ार रियाल में हुई थी। इसी क्लास में यमबा से दूसरा शाहीन बाज़ करीब 60,000 रियाल में और तीसरा अल शोएबा से क़रीब 56000 रियाल में बेचा गया है।
पिछली रात की नीलामी के समापन के मौके पर हरज़ से लाए गए एक बाज़ जो कि 70000 रियाल में बेचा गया है। बाज़ की नीलामी और बोली को टेलीविजन चैनल पर डायरेक्ट देखा जा सकता है
जो भी लोग इसे देखने के शौकीन होते हैं वह सही समय पर टीवी के सामने बैठ जाते हैं इसके अलावा बाज़ क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए से भी इसमें भागीदारी की जा सकती है।