Connect with us

Saudi Arab

“जुमे का खुत्बा हर मस्जिद में विदेशी प्रवासियों द्वारा सऊदी नागरिकों के नाम पर कारोबार करने पर दिया जाए”

1255266 431531790

सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ अल शेख के द्वारा निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि देश की सभी मस्जिदों में जुमे का खुतबा कारोबारी कवरेज के हानिकारक प्रभाव के बारे में दिया जाए ताकि लोगों को इस संबंध में जानकारी हासिल हो सके।

 

Advertisement

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस के हवाले से आजिल न्यूज़ के द्वारा बताया गया है कि इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा देश के सभी मस्जिदों के प्रशासन को यह निर्देश दिया जा चुका है कि वह लोग इस हफ्ते जुमे का खुतबा व्यापारिक कवरेज और विदेशी कर्मचारियों को व्यापार मामलों में खुली छूट देने के दुष्प्रभाव पर दिया जाए।

 

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से किए जाने वाले ट्वीट में इस बात पर जोर दिया गया है कि एक मुसलमान होने के नाते हलाल की पाबंदी करते हुए निर्धारित नियमों के तहत व्यापार करें।

Advertisement

 

खयाल रहे कि सऊदी अरब में विदेशी कर्मचारी के लिए सऊदी नागरिकों के नाम पर कारोबार करना बिल्कुल मना है। कानून के मुताबिक वह लोग जो विदेशी प्रवासियों को अपने नाम से कारोबार करने के लिए इजाजत दे देते हैं वह भी इस अपराध के बराबर से जिम्मेदार होते हैं।

 

Advertisement

इस हवाले से देश में ऐसे सऊदी और विदेशी प्रवासी जिन लोगों ने व्यापारिक कवरेज की है उन्हें 16 फरवरी 2022 तक की मोहलत दी गई है ताकि वह इस दौरान अपने कारोबार को कानूनी शक्ल दे सकें। व्यापारिक कानून के मुताबिक संबंधित मोहलत के खत्म होने के बाद एक बड़े पैमाने पर जांच अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *