Connect with us

Saudi Arab

अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर में 5 संग्रह पर विशेष किताबों की खास प्रदर्शनी

dst 1629046 2673768 1 4 2021100100302016

रियाद में अंतरराष्ट्रीय बुक फ़ेयर में पिछले दिनों अरब और अंतरराष्ट्रीय किताबों की बिक्री के लिए पेश की जाने वाली 5 सेट पर आधारित 80 किताबों की नुमाइश की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब में सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय के लिटरेचर पब्लिशिंग एंड ट्रांसलेशन कमीशन के द्वारा किताबों का यह सेट सऊदी अरब में आधुनिक अनुभवों और टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया है।

 

कमीशन के द्वारा पिछले प्रकाशन में होने वाले दो किताबों “स्टोरीज फ्रॉम सऊदी अरेबिया 2018” और “सऊदी विलेज” को दोबारा से प्रिंट कराया गया है।

Advertisement

2812491 1047405777 1200x900 1

बताया जा रहा है कि इसकी वजह यह थी कि यह दोनों किताबे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ करती थी यह किताबें पहले फिक्स की गई नकल के तौर पर प्रकाशित की गई थी। पब्लिशिंग कमीशन के द्वारा इन किताबों की तकरीबन 1000 कॉपियां कोरोनावायरस के दौरान क्वॉरेंटाइन हुए निवासियों और विभिन्न अवसरों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल को पेश की गई थी।

 

इसके अलावा कमीशन के द्वारा नई किताबें भी पब्लिश की गई हैं जिनमें “स्टोरी फ्रॉम सऊदी अरबिया 2019” “स्टोरी फ्रॉम सऊदी अरबिया 2020” और इसके अलावा “फोर्टीन डेज़” को भी शामिल किया गया है।

Advertisement

 

1254876 1590590687

बताया जा रहा है कि इस कदम का मकसद छोटी कहानियां और उनके लेखकों को प्रोत्साहन देना है जिसमें की खास विषयों जैसे कि कोरोना महामारी के दौरान लेखन का अवलोकन किया जाएगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *