रियाद में अंतरराष्ट्रीय बुक फ़ेयर में पिछले दिनों अरब और अंतरराष्ट्रीय किताबों की बिक्री के लिए पेश की जाने वाली 5 सेट पर आधारित 80 किताबों की नुमाइश की गई है।
सऊदी अरब में सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय के लिटरेचर पब्लिशिंग एंड ट्रांसलेशन कमीशन के द्वारा किताबों का यह सेट सऊदी अरब में आधुनिक अनुभवों और टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया है।
कमीशन के द्वारा पिछले प्रकाशन में होने वाले दो किताबों “स्टोरीज फ्रॉम सऊदी अरेबिया 2018” और “सऊदी विलेज” को दोबारा से प्रिंट कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इसकी वजह यह थी कि यह दोनों किताबे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ करती थी यह किताबें पहले फिक्स की गई नकल के तौर पर प्रकाशित की गई थी। पब्लिशिंग कमीशन के द्वारा इन किताबों की तकरीबन 1000 कॉपियां कोरोनावायरस के दौरान क्वॉरेंटाइन हुए निवासियों और विभिन्न अवसरों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल को पेश की गई थी।
इसके अलावा कमीशन के द्वारा नई किताबें भी पब्लिश की गई हैं जिनमें “स्टोरी फ्रॉम सऊदी अरबिया 2019” “स्टोरी फ्रॉम सऊदी अरबिया 2020” और इसके अलावा “फोर्टीन डेज़” को भी शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस कदम का मकसद छोटी कहानियां और उनके लेखकों को प्रोत्साहन देना है जिसमें की खास विषयों जैसे कि कोरोना महामारी के दौरान लेखन का अवलोकन किया जाएगा।