Connect with us

Saudi Arab

विदेशी प्रवासी आकर सारा लाभ ले जाते हैं, मैं उनहीँ से सीखकर अब सऊदियों को सिखाऊंगा

1197331 661349001

सऊदी अरब के एक नौजवान के द्वारा का पेंटिंग पेशे को अपनाने के बाद उसने अपने देशवासियों को इस पेशे की तरफ़ काफी ज्यादा आकर्षित करने की कोशिश की है।

इस नौजवान ने एक तरह से उन विदेशी प्रवासियों को भी चैलेंज कर दिया है जो कि अब तक इस प्रोफेशन की वजह से देश में छाए हुए हैं।

Advertisement

अल सऊदिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम सऊदी स्ट्रीट के साथ बात करते हुए मसारी ने बताया कि पेंटिंग का प्रोफेशन काफी ज्यादा थका देने वाला है

11 color 1 1

मगर इसमें काफी अच्छी कमाई हो जाती है उन्होंने बताया कि यह बेहद अफसोस की बात है

कि पेंट करने के लिए इस प्रोफेशन पर ज्यादातर विदेशी आप्रवासी छाए हुए हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के नागरिक इस फील्ड से काफी दूर हैं सऊदी अरब के नागरिको की तादाद पेंटिंग फील्ड में ना होने के बराबर है।

https cdn.cnn .com cnnnext dam assets 200506160818 01 dubai migrant workers 0428

उन्होंने कहा कि बाहर दूसरे देशों से लोग आते हैं और पेंटिंग के क्षेत्र में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं।

कोई पेंटिंग का काम करता है तो कोई इसमें मैनेजर बन जाता है जबकि यहां के लोग इस लाभ से दूर हैं।

Advertisement

उसने बताया उसने यह हुनर विदेशी प्रवासियों से ही सीखा है कई महीने तक उसने विदेशी प्रवासियों की दुकानों पर काम किया

59934e94ee02f

इस पेशे से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी बात उन्हीं से सीखी है। इसमें सामानों का लेनदेन किस तरह से होता है

किस तरह से काम किया जाता है और इसमें कितना ज्यादा फायदा होता है यह सब उसने विदेशी प्रवासियों से ही सीखा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक बार दुकान पर एक व्यक्ति पर आया था उसमें पेंट करने वाले विदेशी प्रवासी के बारे में पूछा तो मैंने उससे काम की कीमत के बारे में पूछा और कहा कि मैं काम अच्छे से कर लेता हूं

मुझे सब कुछ आता है उसने हां कह दिया तो मैं दुकान बंद करके उसके साथ चल पड़ा उस दिन पहली बार मैंने अकेले ही बहुत अच्छे से काम कर लिया था।

इसके बाद मैंने इसी तरह से काम करने का मन बना लिया और आगे लकड़ी के काम संगमरमर का काम और टाइल्स लगाने का भी हुनर सीख लिया।

Advertisement