सऊदी अरब के एक नौजवान के द्वारा का पेंटिंग पेशे को अपनाने के बाद उसने अपने देशवासियों को इस पेशे की तरफ़ काफी ज्यादा आकर्षित करने की कोशिश की है।
इस नौजवान ने एक तरह से उन विदेशी प्रवासियों को भी चैलेंज कर दिया है जो कि अब तक इस प्रोफेशन की वजह से देश में छाए हुए हैं।
अल सऊदिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम सऊदी स्ट्रीट के साथ बात करते हुए मसारी ने बताया कि पेंटिंग का प्रोफेशन काफी ज्यादा थका देने वाला है
मगर इसमें काफी अच्छी कमाई हो जाती है उन्होंने बताया कि यह बेहद अफसोस की बात है
कि पेंट करने के लिए इस प्रोफेशन पर ज्यादातर विदेशी आप्रवासी छाए हुए हैं।
सऊदी अरब के नागरिक इस फील्ड से काफी दूर हैं सऊदी अरब के नागरिको की तादाद पेंटिंग फील्ड में ना होने के बराबर है।
उन्होंने कहा कि बाहर दूसरे देशों से लोग आते हैं और पेंटिंग के क्षेत्र में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं।
कोई पेंटिंग का काम करता है तो कोई इसमें मैनेजर बन जाता है जबकि यहां के लोग इस लाभ से दूर हैं।
उसने बताया उसने यह हुनर विदेशी प्रवासियों से ही सीखा है कई महीने तक उसने विदेशी प्रवासियों की दुकानों पर काम किया
इस पेशे से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी बात उन्हीं से सीखी है। इसमें सामानों का लेनदेन किस तरह से होता है
किस तरह से काम किया जाता है और इसमें कितना ज्यादा फायदा होता है यह सब उसने विदेशी प्रवासियों से ही सीखा है।
उन्होंने बताया कि एक बार दुकान पर एक व्यक्ति पर आया था उसमें पेंट करने वाले विदेशी प्रवासी के बारे में पूछा तो मैंने उससे काम की कीमत के बारे में पूछा और कहा कि मैं काम अच्छे से कर लेता हूं
मुझे सब कुछ आता है उसने हां कह दिया तो मैं दुकान बंद करके उसके साथ चल पड़ा उस दिन पहली बार मैंने अकेले ही बहुत अच्छे से काम कर लिया था।
इसके बाद मैंने इसी तरह से काम करने का मन बना लिया और आगे लकड़ी के काम संगमरमर का काम और टाइल्स लगाने का भी हुनर सीख लिया।