Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के नौजवान मर्द भविष्य की चिंता छोड़ ,लड़कियों के पड़ रहे पीछे ले रहे मजा

Faceb628 px 4

सऊदी अरब महामारी के बाद दुनिया में अपने लिए संभावनाओं के बारे में काफी ज्यादा आशावादी दिखाई दे रहे हैं सऊदी अरब के नौजवानों उसको पूरा भरोसा है क्या इस महामारी की लहर से कम होते ही उनकी जिंदगी बहुत ज्यादा बदल जाएगी और बेहतर बन जाएगी।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जारी होने वाले साल 2021 के सालाना सर्वेक्षण बीसीडब्ल्यू अरब युवा के प्रमुख नतीजों में से एक है जो कि 3 साल के उच्चतम स्तर पर भविष्य के लिए हैं सकारात्मक प्रवृत्ति को दिखाता है।

SaudiYouth

सर्वे के नतीजों के मुताबिक सऊदी अरब के नौजवानों की बढ़ती हुई संख्या भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में नजरिया रखते हैं सऊदी के नौजवानों में 60% इस बात पर भरोसा रखते हैं कि उनके बेहतरीन दिन भविष्य में आने वाली।

Arab Youth

 

Advertisement

यह सर्वे 17 अरब राज्यों के 50 शहरों में 18 से लेकर 24 साल तक के करीब 3 हज़ार 400 मर्द और महिलाओं पर आधारित है इस सर्वे में मर्दों और महिलाओं की भागीदारी का अनुपात बराबर ही रहा है।

131220074925LUWB

हालांकि दुनिया भर में बहुत सारे नौजवान कोविड वैक्सीन लगवाने के मामले में हिचकिचाहट का शिकार हो रहे हैं लेकिन सऊदी अरब में सभी नौजवान वैक्सीन लगाने का भरपूर समर्थन करते हुए दिखाई दिए हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *