सऊदी अरब के जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय से संबंधित इंजीनियर अहमद अल राजी में चिकित्सीय क्षेत्रों में सऊदी करण की सीमा को निर्धारित करने का फैसला कर लिया है।
सऊदी करण की सूचना चरणबद्ध तरीके पर आधारित होगी और इसकी शुरुआत अप्रैल 2022 से किया जा रहा है।
नए फैसले के मुतबिक़ मेडिकल लैब और इसके अलावा चिकित्सीय उपकरण के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से सऊदी करण कराया जाएगा।
सबक न्यूज़ के मुताबिक़ जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के इंजीनियर एहमद अल राजी के द्वारा सऊदी करण करने के लिए जिन दो क्षेत्रों को ऐलान किया गया है
उनमें पहला क्षेत्र लेबोरेटरी एक्स-रे फिजियोथैरेपी और मेडिकल न्यूट्रिशन का शामिल किया गया है इन क्षेत्रों में सऊदी करवाना देश के सभी इलाके में की जाएगी।
जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा सऊदी करण के लिए स्पेशलिस्ट की महीने की तनख्वाह 7000 रियाल रखी गई है जबकि टेक्नीशियन के लिए 5000 रियाल निर्धारित कर दी गई है।
इन क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में सऊदी करण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समग्र कर्मचारियों का 60% रखा गया है।