Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के इन क्षेत्र से भी अब निकाला जाएगा सभी विदेशी प्रवासियों को, केवल सऊदी ही करेंगे काम

Facebook 0x628 px 4

सऊदी अरब के जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय से संबंधित इंजीनियर अहमद अल राजी में चिकित्सीय क्षेत्रों में सऊदी करण की सीमा को निर्धारित करने का फैसला कर लिया है।

सऊदी करण की सूचना चरणबद्ध तरीके पर आधारित होगी और इसकी शुरुआत अप्रैल 2022 से किया जा रहा है।

Advertisement

 

नए फैसले के मुतबिक़ मेडिकल लैब और इसके अलावा चिकित्सीय उपकरण के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से सऊदी करण कराया जाएगा।

1600

सबक न्यूज़ के मुताबिक़ जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के इंजीनियर एहमद अल राजी के द्वारा सऊदी करण करने के लिए जिन दो क्षेत्रों को ऐलान किया गया है

Advertisement

उनमें पहला क्षेत्र लेबोरेटरी एक्स-रे फिजियोथैरेपी और मेडिकल न्यूट्रिशन का शामिल किया गया है इन क्षेत्रों में सऊदी करवाना देश के सभी इलाके में की जाएगी।

1255071 1209109684

जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा सऊदी करण के लिए स्पेशलिस्ट की महीने की तनख्वाह 7000 रियाल रखी गई है जबकि टेक्नीशियन के लिए 5000 रियाल निर्धारित कर दी गई है।

इन क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में सऊदी करण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समग्र कर्मचारियों का 60% रखा गया है।

Advertisement