Connect with us

Saudi Arab

4 लोगों को हज के स्थलों तक पहुँचाने वाले प्रवासी नागरिक को भुगतनी पड़ी बड़ी सज़ा, अच्छा करने पर हुआ बुरा

Facebook Ad 1200x628 px 2 1

सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि हज के दिनों के दौरान बगैर इजाजत के हज स्थलों तक पहुंचना कानूनी तौर पर जुर्म माना जाएगा।

इस बात का ऐलान काफी पहले ही किया जा चुका था बावजूद इसके एक सऊदी नागरिक के द्वारा यह सुविधा प्रदान करने पर कैद और जुर्माने की सजा दी गई है।

Advertisement

1259736 1458023597

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस हवाले से विवरण पेश करते हुए कहा गया है

कि 4 लोगों को परमिट के बगैर हज स्थलों तक आवाजाही करने की सुविधा देने वाले सऊदी नागरिक को 15 दिनों के लिए कैद की सजा और 40,000 जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

hajj pligrims

याद रहे कि हज के दिनों के दौरान बिना किसी परमिट के किसी भी व्यक्ति को जाने के लिए इजाजत नहीं दी जाती है

Advertisement

1650701 1517555504

परमिट के बगैर जाने पर 10,000 जुर्माना और कैद की सजा निर्धारित की गई है इसके अलावा स्थानीय मीडिया में हमेशा

1693981 245233665

इस हवाले से विज्ञापन भी जारी किए जाते रहते हैं और बताया जाता है कि इस पर अमल करना कितना जरूरी है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *