Connect with us

Saudi Arab

गरीब देश अफ्रीका के लिए कोरोना की लड़ाई में सऊदी ने किया बड़ा मदद ,अफ़्रीकी मुसलमानो ने प्रिंस सलमान को दिया शुक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 1 1

सऊदी अरब में किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के द्वारा कोरोना की वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ने में मदद करने के लिए अफ्रीका देश के लोगों को चिकित्सीय मदद प्रदान की जा रही है

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सीय सहायता के तहत वेंटीलेटर के साथ-साथ मेडिकल उपकरण और अन्य सामान भी शामिल हैं।

Advertisement

 

togo

 

अफ्रीका के टोगो में रहने वाले सऊदी राजदूत मशाल बिन हमदान अल रूकी ने टोगो के स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर मुस्तफा मुजियावा को किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर की तरफ से सहायता प्रदान की गयी है।

president cyril ramaphosa arrives in kingdom of saudi arabia 1
मुस्तफा मुजियावा के द्वारा किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर की तरफ से की जानी वाली कोशिशों का शुक्रिया अदा किया गया है।images

जो कि वह टोगो और पूरी दुनिया में जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए हमेशा ही खड़ी रही है और अपना पूरा सहयोग दिया है खासकर उस वक्त जब कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रण में करने की बात सामने आती है।

1174671 1229122962
याद रहे कि किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर मई 2015 में स्थापित किया गया था।

केंद्र के द्वारा अब तक दुनिया के 68 देशों में विभिन्न प्रकार के 1616 मदद योजना शुरू की जा चुकी है।

Advertisement