सऊदी अरब में किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के द्वारा कोरोना की वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ने में मदद करने के लिए अफ्रीका देश के लोगों को चिकित्सीय मदद प्रदान की जा रही है
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सीय सहायता के तहत वेंटीलेटर के साथ-साथ मेडिकल उपकरण और अन्य सामान भी शामिल हैं।
अफ्रीका के टोगो में रहने वाले सऊदी राजदूत मशाल बिन हमदान अल रूकी ने टोगो के स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर मुस्तफा मुजियावा को किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर की तरफ से सहायता प्रदान की गयी है।
मुस्तफा मुजियावा के द्वारा किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर की तरफ से की जानी वाली कोशिशों का शुक्रिया अदा किया गया है।
जो कि वह टोगो और पूरी दुनिया में जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए हमेशा ही खड़ी रही है और अपना पूरा सहयोग दिया है खासकर उस वक्त जब कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रण में करने की बात सामने आती है।
याद रहे कि किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर मई 2015 में स्थापित किया गया था।
केंद्र के द्वारा अब तक दुनिया के 68 देशों में विभिन्न प्रकार के 1616 मदद योजना शुरू की जा चुकी है।