सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा इस साल 2021 के हज सीज़न के दौरान हाजियों के लिए करीब 3,000 इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई है।
इस साल हज के लिए आने वाले लोंगो में जिन्हें चल पाने कठिनाई होती है या जो बुजुर्ग लोग हैं वह सभी इससे फायदा उठा सकेंगे।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में जायरीन की आवाजाही के लिए संस्थान के इंचार्ज फहद अल मालकि ने बताया कि हमारी एजेंसी मस्जिद अल हराम में इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर की व्यवस्था को देखती है।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे व्हीलचेयर की सैनिटाइजिंग कराई जाती है ऐसे चेयर जिसकी गुणवत्ता अब खराब हो चुकी है या फिर कुछ कम हो चुकी है उन सभी चेयर को सेवाओं से हटा लिया जाता है उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर की बुकिंग करने के लिए तनकल एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है इस एप्लीकेशन के जरिए स्वचालित प्रणाली के तहत व्हीलचेयर की बुकिंग की जा सकती हैं व्हीलचेयर के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लोगों को भीड़ से बचाने के लिए की गई है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर के लिए पहले फ्लोर पर सारी व्यवस्था कराई गई है इसके जरिए खाना काबा का तवाफ और सफा मरवा की सई की जा सकती है।