Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में बुजुर्ग लोगों के लिए स्वयंसेवी सेवा “आप की खिदमत में”

1262706 1266994842

मस्जिद अल हराम में बुजुर्ग लोगों के लिए स्वयंसेवी सेवा “आप की खिदमत में”

 

Advertisement

सऊदी अरब में हरम शरीफ संस्थान के द्वारा मस्जिद अल हराम में बुजुर्ग लोगों के लिए स्वयंसेवी सेवा आप की खिदमत में के शीर्षक के साथ शुरू किया गया है।

 

बुजुर्ग या विकलांग लोगों को व्हीलचेयर की बिल्कुल ही मुफ्त में सुविधा दी जा रही है। स्वयंसेवकों का ग्रुप जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर पर तवाफ़ कराने की सुविधा प्रदान करता है

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वयंसेवी सेवाओं की कमेटी के निगरान इंजीनियर अमजद अल हाज़मी ने बताया है कि कमेटी की तरफ से मस्जिद अल हराम में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए विभिन्न स्वयंसेवी सेवाओं को अंजाम दिया जाता है।

 

इसके अलावा ज़ायरीन में तोहफ़े भी बांटे जाते हैं। जबकि धूप से बचाव करने के लिए सभी जायरीन में छत्रियों को बांटने की व्यवस्था की जाती है।

Advertisement

fciehu9wyaagi10

अल हाज़मी का कहना था कि कमेटी के स्वयंसेवी कोरोना वायरस के हवाले से सभी निर्धारित सावधानी उपायों को अपनाते हैं ताकि किसी भी प्रकार के मुश्किल स्थिति में ना फँस जाए।

 

खयाल रहे की कमेटी में 200 स्वयंसेवक काम के लिए रजिस्टर हैं जो कि बुजुर्ग या फिर विकलांग लोगों की मदद करते हैं उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाते हैं और उन्हें मुफ्त में बैतुल्लाह का तवाफ़ करने की सेवा अंजाम देते हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *