सऊदी अरब में दमाम लेबर ऑफिस के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर जांच अभियान की शुरुआत की गई है इस दौरान 60 एजेंसियों में 35 उल्लंघन सामने आए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दमाम के लेबर ऑफिस वाणिज्य मंत्रालय नगरपालिका ट्रांसपोर्ट और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई है शहर के साथ विभिन्न एजेंसियों के दौरे किए गए हैं
जिसमें की रहने और काम करने के सिस्टम के 35 उल्लंघन सामने आए हैं। कई एजेंसी बंद कर दी गई हैं इनमें सऊदी करण पॉलिसी पर अमल नहीं किया जा रहा है।
पूर्वी इलाके में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय ब्रांच के डायरेक्टर जनरल अब्दुल रहमान बिन फहद अल मुखबिर ने बताया गया इन्स्पेक्टर के द्वारा विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर जांच दौरे किए गए हैं।
इस दौरान जो उल्लंघन पकड़े गए हैं उस हवाले से अन्य जांच भी कराई जा रही है जबकि सऊदी नागरिकों के लिए निर्धारित किए गए पैसे पर विदेशी प्रवासी काम करते आ रहे थे जबकि कई एजेंसियों में निवास कानून का उल्लंघन पकड़ा गया है।
अब्दुल रहमान बिन फहद ने मामले पर ऑफिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों की जांच में सेवा के तारीफ़ की है उन्होंने बताया है कि हम जांच दौरों के जरिए सऊदी करण के फैसलों पर पूरी कड़ाई के साथ अमल को सुनिश्चित बनाएंगे।