Connect with us

Saudi Arab

डाक प्रणाली को नुकसान पहुंचाने वाले को 50 लाख रियाल का जुर्माना भरना होगा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 12T145507.058

सऊदी कैबिनेट के द्वारा डाक के हवाले से नए सिस्टम की मंजूरी दे दी गई है जिसमें डाक के हवाले से किसी भी प्रकार के सामान को नुकसान पहुंचाने पर 50 लाख जुर्माना लगा दिया जाएगा।

gavel resources1 16a08515a08 large

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा डाक सिस्टम को सुरक्षित बनाने और पोस्ट ऑफिस से संबंधित उपकरण पोस्ट बॉक्स गाड़ियां और अन्य सिस्टम को नुकसान पहुंचाने पर सजा की मंजूरी दे दी गई है।

Advertisement

two accused embezzling 3million qatari riyals shutterstock

सुरक्षा डाक प्रणाली के नए कानून के मुताबिक टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय डाक के सिस्टम के सुरक्षा के लिए किए जाने वाले बिंदुओं पर काम करेगा।

1261841 686821617

टेलीकम्युनिकेशन की तरफ से डाक सिस्टम के सपोर्ट और उसे तरक्की देने के लिए व्यापक योजना तैयार की जाएगी नए कानून के तहत उन पर किए जाने वाले अमल को सुनिश्चित बनाया जाएगा।

 

Advertisement

टेलीकम्युनिकेशन की जिम्मेदारी बताई गई है कि वह डाक क्षेत्र की सभी जरूरतों को पूरा करें इस संबंध में ठोस फैसले करें और कानून पर किए गए अमल को सुनिश्चित भी बनाए सजा के हवाले से कानून में बताया गया है कि लेटर बॉक्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाए डॉक्टर सिस्टम या उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना या नष्ट करना कानून को तोड़ने की श्रेणी में शामिल किया जाता है।

Advertisement