सऊदी कैबिनेट के द्वारा डाक के हवाले से नए सिस्टम की मंजूरी दे दी गई है जिसमें डाक के हवाले से किसी भी प्रकार के सामान को नुकसान पहुंचाने पर 50 लाख जुर्माना लगा दिया जाएगा।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा डाक सिस्टम को सुरक्षित बनाने और पोस्ट ऑफिस से संबंधित उपकरण पोस्ट बॉक्स गाड़ियां और अन्य सिस्टम को नुकसान पहुंचाने पर सजा की मंजूरी दे दी गई है।
सुरक्षा डाक प्रणाली के नए कानून के मुताबिक टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय डाक के सिस्टम के सुरक्षा के लिए किए जाने वाले बिंदुओं पर काम करेगा।
टेलीकम्युनिकेशन की तरफ से डाक सिस्टम के सपोर्ट और उसे तरक्की देने के लिए व्यापक योजना तैयार की जाएगी नए कानून के तहत उन पर किए जाने वाले अमल को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
टेलीकम्युनिकेशन की जिम्मेदारी बताई गई है कि वह डाक क्षेत्र की सभी जरूरतों को पूरा करें इस संबंध में ठोस फैसले करें और कानून पर किए गए अमल को सुनिश्चित भी बनाए सजा के हवाले से कानून में बताया गया है कि लेटर बॉक्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाए डॉक्टर सिस्टम या उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना या नष्ट करना कानून को तोड़ने की श्रेणी में शामिल किया जाता है।