हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज को मंगलवार के दिन बहरीन के बादशाह हम्द बिन ईसा अल खलीफा का पत्र हासिल हुआ है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी कि रिपोर्ट के मुताबिक खत का संबंध दोनों देशों और यहां की जनता को जोड़ने वाले गहरे ऐतिहासिक संपर्क दोनों देशों के संबंध और सभी क्षेत्रों में उन्हें मजबूत बनाने और इन्हें तरक्की देने के तरीके के बारे में था।
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान को यह खत बहरीन के राजदूत शेख़ हम्द बिन अब्दुल्लाह अल खलीफा ने मुलाकात के दौरान पेश किया है।
मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संयुक्त लाभ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श दोनों देशों के दरमियान दो तरफा संबंध को बेहतर बनाने अपने आपसी संबंध को और ज्यादा मजबूत करने और सभी प्रकार के क्षेत्रों में दोनों देशों को बढ़ावा देने देश की प्रगति और विकास में सहायक कार्यों को बढ़ावा देने के तरीकों पर बातचीत की गई।