Connect with us

Saudi Arab

नियमों पर खरा ना उतरने पर कई पेट्रोल पंपो पर लगा ताला,करते थे गलत काम

saudi oil

हायल नगर पालिका के द्वारा नियमों पर पुरा ना उतरने की वजह से विभिन्न पेट्रोल पंप को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित पैट्रोल पंप के मालिकों को नियमो को पूरा करने के लिए उन्हें काफी मोहलत दी गई थी।

 

नगर पालिका के प्रमुख सईद बिन अली हाफिज ने बताया कि पूरे शहर भर में स्थित पेट्रोल पंप के मालिकों को नियमों को पूरा करने के लिए काफी ज्यादा वक्त दिया गया था।

Advertisement

1 16a083e90d8.2092221 3032748995 16a083e90d8 large

उन्होंने बताया कि उनमें से ज्यादातर पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा संबंधित संस्थानों के नियमों को पूरा कर लिया है जिन्को की काम जारी रखने के लिए नगर पालिका की तरफ से परमिट दे दिया गया है।

1120326 2093650381
जब की चेतावनी देने के बाद भी कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने नियमों को पूरा नही किया इसलिए उन्होंने नियमों को पूरा नहीं किया तो नगर पालिका के द्वारा उनके परमिट को रद्द कर दिया गया है उन्होंने बताया कि कुछ पेट्रोल पंप मालिक किसी वजह से नियमों को पूरा नहीं कर पाए हैं और खुद को लाइसेंस से रद्द करवा दिया है।

1328926 403659067

खयाल रहे कि सऊदी अरब में पेट्रोल पंप के लिए नए नियमों का ऐलान किया गया है जिस पर अमल करने पर उन्हें काम को जारी रखने क परमिट हासिल हो सकेगा।

Advertisement