हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज के द्वारा किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल और रिसर्च सेंटर को सशक्त संस्थान में बदलने का फरमान जारी कर दिया गया है। जो कि गैर लाभकारी संस्थान होने वाला है जबकि इसपर सरकारी स्वामित्व ही रहेगा।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जारी किए गए शाही फरमान में बताया गया है कि किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल और रिसर्च सेंटर को दुनिया के बेहतरीन हेल्थ सेंटर में शामिल किया जाने वाला है।
रियाद रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल और रिसर्च सेंटर के प्रमुख फहद बिन अब्दुल मोहसिन अल रशीद के द्वारा बताया गया है कि क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के निर्देश पर अस्पताल और सेंटर के लिए बड़े परिवर्तन के लिए प्रोग्राम तैयार किया गया है।
एक स्वतंत्र संस्थान बनने के बाद रिसर्च करने का दायरा भी विस्तृत कर दिया जाएगा और इसकी अलग-अलग कई ब्रांच को देशभर में खोल दिया जाएगा।
अल रशीद के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल इलाके के विभिन्न हेल्थ सेंटर में से एक है इस तरह के परिवर्तन करने का मकसद अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को नई शक्ल देना है और उनका दायरा पहले से अधिक विस्तृत करना है कुछ आधारों पर मेडिकल रिसर्च की व्यवस्था कराना है।