Connect with us

Saudi Arab

जद्दा में बच्चों के लिए बनाए गए रंग विरंगे वैक्सि’न बूथ, एयरपोर्ट पर लगे फिश एक्वेरियम

2658571 1069639161

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जद्दा के नए किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए कोरोना वै’क्सिन के लिए बूथ तैयार कर लिए गए हैं बूथ टोटल 22 सितंबर बुधवार से खोल दिए जाएंगे।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सि’न लगाने की शुरुआत कर दी गई है बच्चों को वैक्सि’न लगाने का मकसद उन्हें वायरस के नए लहर और उसके खतरनाक प्रभाव से सुरक्षित रखना है।

 

जद्दा के नए निर्माण किए जाने वाले बादशाह अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए आवंटित किए गए वै’क्सिन तक पहुंच आसान हो चुकी है काउंटर स्थापित कर दिए गए है। जहां पर अपॉइंटमेंट तय किए जाएंगे वैक्सि’नेशन के लिए 4 ट्रैक बनाए गए हैं। ताकि बच्चे आसानी से निर्धारित किए गए बूथ तक पहुंच सके।

Advertisement

 

ख्याल रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बच्चे के लिए बनाए गए वैक्सि’नेश’न सेंटर में तैयार किए गए बूथ पर रंग-बिरंगे सेक्टर और तस्वीरें लगाई गई है जबकि एयरपोर्ट के विशेष स्थानों पर जाने के लिए बच्चे फिश एक्वेरियम का भी आनंद ले सकते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *