सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जद्दा के नए किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए कोरोना वै’क्सिन के लिए बूथ तैयार कर लिए गए हैं बूथ टोटल 22 सितंबर बुधवार से खोल दिए जाएंगे।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सि’न लगाने की शुरुआत कर दी गई है बच्चों को वैक्सि’न लगाने का मकसद उन्हें वायरस के नए लहर और उसके खतरनाक प्रभाव से सुरक्षित रखना है।
जद्दा के नए निर्माण किए जाने वाले बादशाह अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए आवंटित किए गए वै’क्सिन तक पहुंच आसान हो चुकी है काउंटर स्थापित कर दिए गए है। जहां पर अपॉइंटमेंट तय किए जाएंगे वैक्सि’नेशन के लिए 4 ट्रैक बनाए गए हैं। ताकि बच्चे आसानी से निर्धारित किए गए बूथ तक पहुंच सके।
ख्याल रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बच्चे के लिए बनाए गए वैक्सि’नेश’न सेंटर में तैयार किए गए बूथ पर रंग-बिरंगे सेक्टर और तस्वीरें लगाई गई है जबकि एयरपोर्ट के विशेष स्थानों पर जाने के लिए बच्चे फिश एक्वेरियम का भी आनंद ले सकते हैं।