तबुक में पहला जैतून फेस्टिवल शुरू किया गया है जिसमें किसान और कारोबारी स्थानीय जैतून उपयोगकर्ताओं को पेश करने वाले हैं।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जैतून फेस्टिवल में 20 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। जिनमें विभिन्न प्रकार के जैतून और तेल बेचे जा रहे हैं तबुक में जैतून फेस्टिवल कृषि मंत्रालय की देखरेख में आयोजित किया गया है
जिसके प्रमुख इंजीनियर हिज़ा अल रविली द्वारा बताया गया है कि यह 5 दिनों तक चलने वाला है।
उन्होंने यह भी बताया है कि स्थानीय किसान को अपने उत्पादन को पेश कराने और उन्हें कारोबार के विस्तृत अवसर प्रदान करने के लिए यह फेस्टिवल लगाया गया है। इस मेले में केवल जैतून और उसका तेल ही नहीं बेचा जाता जाता है।
बल्कि जैतून से तैयार होने वाले अन्य प्रकार की सामग्री, जैतून के पौधे और यहाँ तक कि इसके बीज भी बेचे जा रहे हैं।
यह फेस्टिवल असर के बाद 4:00 बजे से लेकर रात्रि के करीब 9:00 बजे तक खुला रहता है। जहां परिवार के अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग तरह की गतिविधियां भी रखी गई है।