Connect with us

Saudi Arab

कैमेल फेस्टिवल में बना नया रिकॉर्ड,इतिहास में पहली बार 20 मिलियन रियाल मे किराए पर बिका ऊँट

950 0dad4d1adf

ऊँट को भारी किराए पर देने का सबसे बड़ा ठेका सऊदी अरब के एक नागरिक के द्वारा अपने नाम किया गया है। खबर मिली है कि इंजीनियर अब्दुल्लाह बिन ओदा ने अपने कई ऊँट को 48 घंटे के लिए करीब 20 मिलियन रियाल के ठेके पर दे दिए हैं।

6185adf34236044bef0fe8c7

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ऊँटो की दुनिया में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा ठेका माना जा रहा है। कैमल क्लब के चेयरमैन फहद बिन हसलीन की तरफ से सोशल मीडिया पर संबंधित अपलोड की गई वीडियो को असाधारण रूप से वायरल किया जा रहा है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 25T123329.982

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है ठेका का मामला निर्धारित करने वाले सऊदी नागरिक अब्दुल्ला ने बताया कि ऊंटों की दुनिया में आज का दिन हर लिहाज से इतिहास का दिन बन चुका है।

1323011 1424662333

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के उत्तर पूर्व में किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल से नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा इस बात के लिए बकायदा इजाजत दी गई है कि ऊंटों के मुकाबले के भागीदार किराए पर हासिल किए गए ऊंटों के साथ भी इस मुकाबला में हिस्सा ले सकते हैं।

Advertisement