ऊँट को भारी किराए पर देने का सबसे बड़ा ठेका सऊदी अरब के एक नागरिक के द्वारा अपने नाम किया गया है। खबर मिली है कि इंजीनियर अब्दुल्लाह बिन ओदा ने अपने कई ऊँट को 48 घंटे के लिए करीब 20 मिलियन रियाल के ठेके पर दे दिए हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ऊँटो की दुनिया में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा ठेका माना जा रहा है। कैमल क्लब के चेयरमैन फहद बिन हसलीन की तरफ से सोशल मीडिया पर संबंधित अपलोड की गई वीडियो को असाधारण रूप से वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है ठेका का मामला निर्धारित करने वाले सऊदी नागरिक अब्दुल्ला ने बताया कि ऊंटों की दुनिया में आज का दिन हर लिहाज से इतिहास का दिन बन चुका है।
सऊदी अरब की राजधानी रियाद के उत्तर पूर्व में किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल से नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा इस बात के लिए बकायदा इजाजत दी गई है कि ऊंटों के मुकाबले के भागीदार किराए पर हासिल किए गए ऊंटों के साथ भी इस मुकाबला में हिस्सा ले सकते हैं।