Connect with us

World

तबूक में बर्फबारी तो कई इलाकों में बारिश की उम्मीद

1323346 151911979

सऊदी अरब के ज्यादातर इलाकों में जहां मौसम काफी ज्यादा सर्द हो रहा है वहीं कई शहरों में बारिश भी हो रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा चार इलाकों में बारिश की उम्मीद जाहिर की गई है राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि जद्दा, असीर और मक्का मुकर्रमा में गरज चमक के साथ बारिश की उम्मीद की गई है।

 

मदीना मुनव्वरा, हाइल और खलीज अरबी के समुद्री इलाकों में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि ताईफ़, हेदा और शिफ़ा के अलावा असीर के विभिन्न कमिश्नरी और बहा में भी धुंध छाई रहेगी।

Advertisement

तबुक उत्तरी इलाकों के विभिन्न विभागों द्वारा बताया गया है कि इन इलाकों में बर्फबारी होगी। जबकि रात के वक्त तापमान माईनस हद तक पहुंच सकता है। विभाग द्वारा बताया गया है कि कसीम, उत्तरी इलाकों और रियाद में तापमान 3-8 सेंटीग्रेड तक गिरने की उम्मीद की जा रही है।

 

तापमान में कमी मंगलवार से गुरुवार तक रहने वाली है जहां कुछ इलाकों में रात के वक्त यह माइनस डिग्रि तक पहुंच सकता है।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ रियाद में बारिश के मौसम का मुकाबला करने के लिए नगर पालिका के द्वारा पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई हैं। विभाग द्वारा बताया गया है कि बारिश के बाद पैदा होने वाली स्थिति और राजमार्गों से पानी को साफ करने के लिए 200 से भी ज्यादा कर्मचारियों को तैयार कर लिया गया है।

Advertisement