Connect with us

Saudi Arab

जॉन कीरी: जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए की गई पहल में तेजी लानी होगी

Facebook Ad 1200x628 px 27

अमेरिका के दूत पर्यावरण मामलों के जानकार जॉन केरी ने पर्यावरण समस्याओं के हल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है भूमिका अदा करने पर देश का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सऊदी अरब की कोशिशों की काफी ज्यादा प्रशंसा भी की है।

Remnick JohnKerry 2

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन कीरी है सोमवार के दिन याद में आयोजित किए जाने वाले ग्रीन मध्य पूर्व अध्यक्षता कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबके ऊपर है|Britain U.S. Climate 38479

 

Advertisement

जॉन केरी ने कहा कि ग्रीन मध्यपूर्व पहल बहुत ही अलग है यह बेहद ही नाजुक स्थिति की वास्तविकता को दर्शाता है।

106831001 16117733042021 01 27t180658z 853601436 rc2igl93plw0 rtrmadp 0 usa biden climate scaled

उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इस पहल में काफी तेजी लाने होगी और इस काम को जल्दी फोन करने के लिए अपनी कोशिशें तेज करनी होगी और इसमें बहुत ही सूझबूझ से काम लेना होगा।

Advertisement