ताइफ़ को सऊदी अरब का बेहद प्राचीन इसके साथ ही आधुनिक बाजारों का शहर भी कहा जाता है।
यहां स्थानीय नागरिक और देश के विभिन्न इलाकों से दुनिया भर के पर्यटको के लिए सऊदी गर्मियों के सीजन के दौरान
आधुनिक प्राचीन शैली के बाजार लगाता है आने वाले पर्यटक अपनी मनपसंद की चीजें यहां से खरीदना बेहद पसंद करते हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक ताइफ़ “सौक अल बलद” के नाम से यह प्राचीन बाजार बेहद मशहूर है
यह नागरिकों में और यहां पर रहने वाले प्रवासियों के लिए उनकी जरूरत के सभी सामान उपलब्ध कराता है।
यह बाजार पारंपरिक परिधान हस्तशिल्प के लिए खास तौर से मशहूर है इन बाजारों में महिलाओं पुरुषों बच्चों से लेकर बड़ों तक के आधुनिक शैली के कपड़े मौजूद हैं
पर्यटक यहां आकर शॉपिंग करना बेहद पसंद करते हैं इसकी खास वजह यह है कि यहां प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक सामग्रियां भी उपलब्ध है
और आधुनिक शैली के सामान भी मौजूद हैं। इन बाजारों में महिलाओं के लिए खूबसूरत गहने बच्चों के लिए खिलौना की दुकानें भी उपलब्ध हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं कि यह जगह सिर्फ शॉपिंग के लिए ही मशहूर नहीं है शॉपिंग करने के बाद लोग इस जगह पर मौजूद रेस्टोरेंट कैफे वगैरह में बैठकर अपने पसंद के डिशेश का मजा लेते हैं और कॉफी पीकर अपने शॉपिंग की थकान उतारते हैं।