Connect with us

Saudi Arab

जेद्दाह में गरीबो की ईद होगी बेकार जद्दा के 12 मोहल्लों में तोड़फोड़ की कार्रवाई होगी अब ईद के बाद

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 15T192042.222

सऊदी अरब जद्दा में अल अजीजिया और बनी मालिक की कच्ची बस्तियों के साथ साथ करीब 12 मोहल्ला में तोड़फोड़ की कार्रवाई ईद के बाद कराई जाएगी।

a0KC9u8AkX4

जनता में कच्ची बस्तियों के ऑपरेशन के मामलों की कमेटी के द्वारा शुक्रवार के दिन एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि रमजान के दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोका गया है। 12 मोहल्लों में इमारतों की तोड़फोड़ की कार्रवाई की शुरुआत ईद के बाद से शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement

c44992f8 260f 46c4 b2bf 21793980d73c

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी का कहना है जिन मोहल्लों में तोड़फोड़ की करवाई को किया जाना है उनमें बनी मालिक, अल अलवरूद, अल मशरूफ, अल जामामा, अल रहा, अल अजीजिया, अल रवाबी,अल रब्बा, अल मुंतज़हात, कविज़ा लादल, अल फ़ज़ल, उम्मे अल सलम, और कुलु 14 उत्तर की कच्ची बस्तियों को शामिल किया गया है।

1400171 811539396

कमेटी के द्वारा बयान में बताया गया है कि कच्ची बस्ती के तौर पर की गयीं कार्रवाई को निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक जारी किया गया है। इससे पहले 34 मोहल्लों में तोड़फोड़ के तौर पर तो सिस्टम के समय को जारी किया गया था।

 

Advertisement

कमेटी का कहना है कि 12 मार्च से अल नजहा इस्लाम और मदन दो मोहल्लों को तोड़फोड़ का काम पहले किया जाएगा।

Advertisement