Connect with us

Saudi Arab

हज से जुड़े मक़ामात पर बग़ैर इजाज़त जाने वालों पर लगेगा 10 हज़ार रियाल जुर्माना

Scenes hajj Mecca Saudi Arabia

सऊदी अरब के आंतरिक मन्त्रालय ने बताया कि मस्जिद अल हराम के आसपास के क्षेत्रों और

पवित्र स्थानों जैसे अरफ़ात, मुज़दलफ़ा, मीना में प्रवेश करने की कोशिशों के लिए दंडित किया जाएगा।

Advertisement

 

सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के आन्तरिक मन्त्रालय के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है

कि मस्जिद अल हराम के आस पास की जगहों, मुशायर मुकद्दस मुज़दलफ़ा जाने के लिए पहले इजाज़त नामा हासिल करना बहुत ज़रूरी है।

Advertisement

1151056 1631139961 1
आन्तरिक मन्त्रालय के एक प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि पाबन्दी 5 जुलाई 2021 यानी

कि 25 जिल कादा 1442 हिजरी से 23 जुलाई 13 ज़िल हिज़्ज़ा तक पाबन्दी रहेगी। उल्लंघन करने के लिए 10,000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।

1159786 1629264186
आन्तरिक मन्त्रालय के प्रवक्ता के द्वारा सभी सऊदी नागरिकों और यहा पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को

हज के सीज़न में निर्देश दिया गया है कि सभी लोग हज के लिए बताए गए नियमो का पालन करें।

1151901 188858112
इन पाबंदियों पर अमल करने को सुनिश्चित बनाने के लिए सेक्युरिटी अधिकारी मस्जिद अल हराम, मीना, मुज़दलफ़ा और अरफ़ात जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी।

किसी को भी इजाज़त नामे के बगैर इन जगहों पर जाने से रोका जाएगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *