मिस्र के अल शिरकीया प्रान्त में दुल्हन की विदाई करने के बजाय निकालनी पड़ी उसकी अर्थी।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के हहया शहर में विदाई होने के कुछ घंटे पहले दुल्हन की तबीयत अचानक से बहुत बिगड़ गई फौरन ही दुल्हन को अस्पताल तक ले जाया गया
ताकि उसका इलाज कराया जा सके लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौ’त हो गई।
इस खबर के सूचना के साथ शहर भर में अफसोस जाहिर किया जा रहा है जिसने भी यह खबर सुना उसे काफी दुख हुआ दुल्हन के साथ साथ उसके शादी का जोड़ा भी रखकर दफना दिया गया कुछ घंटे पहले जो परिवार शादी की खुशियां मना रहा था
जिनके घर में कुछ वक्त पहले खूब रौनके थी अब वह सब कुछ मातम में बदल चुका था जहां कुछ देर पहले लोग मुबारकबाद देकर जा रहे थे
वहीं दुल्हन की मौत के बाद सभी दुख का इज़हार करके तसल्ली देकर जा रहे थे।
दुल्हन की एक करीबी ने बताया कि दुल्हन का सारा फर्नीचर दूल्हा के घर पर भेज दिया गया था शादी के 6 दिनों पहले ही दुल्हन अपनी एक सहेली की शादी में शामिल हुई थी
और वह बहुत ज्यादा खुश थी रिश्तेदार ने बताया कि विदाई होने के कुछ देर पहले दुल्हन बेहोश होकर गिर गई थी
उसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वह अपनी ज़िंदगी की जँग हार गई।