सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय के तहत सऊदी अरब में सुलाह एजेंसी के द्वारा यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के 30 लाख रियाल उन्हें वापस दिला दिए हैं।
विदेशी प्रवासी का सुलह एजेंसी के जरिए से उनका अधिकार वापस दिलाया गया है
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नियोक्ताओं के द्वारा किसी विशेष कारण के बिना ही अनुबंध को खत्म कर दिया गया था
जबकि नौकरी के समापन पर दिए जाने वाले वित्तीय अधिकार अलाउंस और और बकाया का भुगतान नहीं किया गया था।
जन शक्ति मंत्रालय के तहत एजेंसी केंद्रीय कर्मचारियों को सभी वित्तीय अधिकार उन्हें वापस मिल चुके हैं।
याद रहे कि जन शक्ति मंत्रालय नियोक्ता और कर्मचारी में पनपते हुए मतभेदों को निपटाने के लिए सबसे पहले समझौता वादी दृष्टिकोण को ही अपनाते हुए काम को अंजाम देते हैं।
इस हवाले से दोनों पक्षों की स्थिति के बारे में भले प्रकार से सुना जाता है और कोशिश की जाती है
कि मध्यस्थता के जरिए से परेशानी का हल निकाला जाए जो कि दोनों ही पक्ष के लिए हैं स्वीकार्य हो।
अगर पक्ष अपने पदों को त्यागने के लिए राजी नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में सुलह करने के लिए निर्धारित किए 21 दिन पूरे हो जाने पर मुकदमा लेबर कोर्ट के हवाले कर दिया जाता है।