Connect with us

Saudi Arab

सुलह एजेंसी ने गरीब विदेशी प्राविसियो का हक़ ( 30 लाख रियाल ) उन्हें वापस दिलवाया

1000 ba486723ba min

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय के तहत सऊदी अरब में सुलाह एजेंसी के द्वारा यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के 30 लाख रियाल उन्हें वापस दिला दिए हैं।

 

Advertisement

विदेशी प्रवासी का सुलह एजेंसी के जरिए से उनका अधिकार वापस दिलाया गया है

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नियोक्ताओं के द्वारा किसी विशेष कारण के बिना ही अनुबंध को खत्म कर दिया गया था

1207996 7580306

जबकि नौकरी के समापन पर दिए जाने वाले वित्तीय अधिकार अलाउंस और और बकाया का भुगतान नहीं किया गया था।

Advertisement

जन शक्ति मंत्रालय के तहत एजेंसी केंद्रीय कर्मचारियों को सभी वित्तीय अधिकार उन्हें वापस मिल चुके हैं।

याद रहे कि जन शक्ति मंत्रालय नियोक्ता और कर्मचारी में पनपते हुए मतभेदों को निपटाने के लिए सबसे पहले समझौता वादी दृष्टिकोण को ही अपनाते हुए काम को अंजाम देते हैं।

इस हवाले से दोनों पक्षों की स्थिति के बारे में भले प्रकार से सुना जाता है और कोशिश की जाती है

Advertisement

कि मध्यस्थता के जरिए से परेशानी का हल निकाला जाए जो कि दोनों ही पक्ष के लिए हैं स्वीकार्य हो।

अगर पक्ष अपने पदों को त्यागने के लिए राजी नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में सुलह करने के लिए निर्धारित किए 21 दिन पूरे हो जाने पर मुकदमा लेबर कोर्ट के हवाले कर दिया जाता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *