Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में जा कर अगर सामान खो जाए तो क्या करें ?

saudi umrah 2020 afp

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी के द्वारा एक सूचना जारी करते हुए बताया गया कि इस साल हज के दौरान

ई लिंक के जरिए से गुमशुदा हो जाने वाले सामान के बारे में जानकारी किस तरह से हासिल की जा सकती है

Advertisement

इसकी क्या प्रक्रिया है हो सकती हैं और हाजी इसके लिए क्या कुछ कर सकते हैं।

 

Penalty for Hajj and Umrah Visitors 1

 

देश के अंदर इस सम्बंध में एक विशेष संस्थान कायम किया गया है जिसको विलाया का नाम दिया गया है।

कोई भी हाजी जिसका सामान गुमशुदा हो जाए और वह इसकी तलाश में हो इस संस्थान विलाया के द्वारा से अपील की जा सकती है।

Advertisement

सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाज़ियों के सामान के गुमशुदा हो जाने के बाद इसकी जानकारी प्रदान करने वाले संस्थान विलाया के प्रमुख मोहम्मद अली हकला ने एक बयान जारी करते हुए बताया गया

1207881 1051326625

कि हमारी जो ऑफिशियल वेबसाइट है परेशान व्यक्ति उसका इस्तेमाल बेहद आसानी के साथ कर सकता है

वेबसाइट के एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके वह हाजी जिनका सामान गुमशुदा हो चुका अपने सामान के बारे में विवरण दर्ज करा सकते हैं। यह काम हाजियों के लिए बेहद आसान और मुमकिन बनाया गया है।

Advertisement

2038721 845622761

उन्होंने बताया कि सऊदी सरकार चाहते हैं कि हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाए

अगर उनका सामान खो गया हो तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है हम पूरी कोशिश करेंगे कि उनके सामान उनको वापस मिल जाए हमारा पूरा सहयोग और समर्थन उनके साथ होगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *