सऊदी अरब की संस्कृति मंत्रालय प्रतिभाशाली सऊदी अरब के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में स्कॉलरशिप के जरिए भेजने का काम अंजाम दे रही है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति स्कॉलरशिप का प्रोग्राम का मकसद संस्कृति मंत्रालय की देखरेख में कला और संस्कृति के क्षेत्र में महारत रखने वाले हुनरमंद सऊदी अरब के छात्रों को लेबर मार्केट की जरूरत के मुताबिक तैयार कराना है।
यह सऊदी अरब में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होने जा रहा है इसमें ट्यूशन फीस के साथ-साथ छात्रों के सभी शैक्षणिक कार्य को शामिल किया गया है। सभी छात्रों को जिन क्षेत्रों में शिक्षा स्कॉलरशिप दिए जाएंगे उनमें लिटरेचर फैशन डिजाइनिंग भाषा विज्ञान ललित कला फिल्म निर्माण पुस्तकालय संग्रहालय रंगमंच पुरातत्व वास्तु कला और संगीत की शिक्षा को शामिल किया गया।
स्कॉलरशिप को हासिल करने में कामयाब होने वाले छात्रों में 59 प्रतिशत मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए जाएंगे जबकि अन्य स्कॉलरशिप अंडर ग्रेजुएट के छात्रों के लिए हैं।
यह सभी छात्र दुनिया के मशहूर इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी में शामिल हो सकेंगे जिनमें रॉयल हॉलोवे यूनिवर्सिटी आफ लंदन जार्जटाउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया में हैं।