सऊदी अरब में सोमवार के दिन 20 सितम्बर को भी कोरोना के नए मामले 100 से कम सामने आए हैं एक्टिव केसेस में काफी ज्यादा कमी देखने को मिली है।
सोमवार के दिन सबक न्युज़ के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 63 नए मरीज़ सामने आए जबकि 71 लोगों स्वस्थ्य भी हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना के अन्य 5 मरीज़ चल बसे जिसके बाद मरने वाले लोगों की समग्र तादाद बढ़ कर 8 हज़ार 667 हो गई है।
मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद कम हो कर करीब 2 हज़ार 343 रह गयी है। जिन में से 339 मरीज़ों की हालत नाजुक है जो कि गहन चिकित्सा के अंतर्गत रखे गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मरीज मक्का इलाके में पाए गए हैं और मक्का मुकर्रमा में पाए जाने वाले मरीजों की तादाद करीब 15 है जबकि रियाद इलाके में 13 लोग वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।
सऊदी अरब के बाकी के इलाकों में इससे भी बहुत कम मरीज पाए गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए निर्धारित किए गए सभी नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी है।