Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, सऊदी अरब में कोरोना के मामले कम होकर अब केवल 63 ही रह गए

Facebook Ad 1200x628 px 16 1

सऊदी अरब में सोमवार के दिन 20 सितम्बर को भी कोरोना के नए मामले 100 से कम सामने आए हैं एक्टिव केसेस में काफी ज्यादा कमी देखने को मिली है।

saudi arabia coronavirus outbreak

सोमवार के दिन सबक न्युज़ के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 63 नए मरीज़ सामने आए जबकि 71 लोगों स्वस्थ्य भी हो गए हैं।

Advertisement

dfcae41e ed1a 4bd0 b0cc

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना के अन्य 5 मरीज़ चल बसे जिसके बाद मरने वाले लोगों की समग्र तादाद बढ़ कर 8 हज़ार 667 हो गई है।

2020 12 17T084147Z 679627230 RC2WOK92U6XG RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS SAUDI VACCINE

मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद कम हो कर करीब 2 हज़ार 343 रह गयी है। जिन में से 339 मरीज़ों की हालत नाजुक है जो कि गहन चिकित्सा के अंतर्गत रखे गए हैं।

2547831 690662878

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मरीज मक्का इलाके में पाए गए हैं और मक्का मुकर्रमा में पाए जाने वाले मरीजों की तादाद करीब 15 है जबकि रियाद इलाके में 13 लोग वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।

Advertisement

1234231 1904907495

सऊदी अरब के बाकी के इलाकों में इससे भी बहुत कम मरीज पाए गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए निर्धारित किए गए सभी नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी है।

Advertisement