सऊदी अरब में गवर्नर शहजादा मोहम्मद नासिर ने जज़ान के अल केसार ऐतिहासिक गांव में आयोजित पर्यटन उत्सव में शिरकत की।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान में अल आसिफ़ फेस्टिवल मना रहे हैं।
दरअसल अल आसिफ़ बेहद गर्म हवा को कहते हैं। फरसान में गर्मियों के मौसम में यह फेस्टिवल उस वक्त मनाया जाता है
जब तेज़ गर्म हवा चलने लगती है इस मौके पर जाजान के नागरिक अल कसर गांव की तरफ जाने लगते हैं
जहां पर मीठे पानी की कुँवे एक बहुत बड़ी तादाद में है और वहां पर खजूर के पेड़ उस वक्त फल देने लगते हैं।
जजान के गवर्नर इस मौके पर गांव में खजूर तोड़ने के मन्ज़र का आनंद उठाते हुए देखा गया है, जाजान के नागरीक भी इस ख़ास सीज़न के दौरान अपने मछली पकड़ने के शौक को खुल कर पूरा करते हैं।
इस खास जश्न के मौके पर शहजादा मोहम्मद नासिर ने पूरे जाजान के नागरिको के द्वारा मनाए जाने वाले इस बेहद पुरानी परंपरा को आज तक ज़िन्दा रखने,इस जश्न को उसी में रूप में बनाए रखने
और उन्हें इसका जश्न मनाते हुए देख कर बहुत खुशी का इजहार किया