Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के लोग गर्म हवाओं के चलने का भी मनाते हैं जश्न, यहाँ खुशियाँ बाँटने और जश्न मनाने का बस मौका चाहिए

x 2021 08 09T132132.476

सऊदी अरब में गवर्नर शहजादा मोहम्मद नासिर ने जज़ान के अल केसार ऐतिहासिक गांव में आयोजित पर्यटन उत्सव में शिरकत की।

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान में अल आसिफ़ फेस्टिवल मना रहे हैं।

Advertisement

दरअसल अल आसिफ़ बेहद गर्म हवा को कहते हैं। फरसान में गर्मियों के मौसम में यह फेस्टिवल उस वक्त मनाया जाता है

444jj

जब तेज़ गर्म हवा चलने लगती है इस मौके पर जाजान के नागरिक अल कसर गांव की तरफ जाने लगते हैं

जहां पर मीठे पानी की कुँवे एक बहुत बड़ी तादाद में है और वहां पर खजूर के पेड़ उस वक्त फल देने लगते हैं।

Advertisement

jj22

जजान के गवर्नर इस मौके पर गांव में खजूर तोड़ने के मन्ज़र का आनंद उठाते हुए देखा गया है, जाजान के नागरीक भी इस ख़ास सीज़न के दौरान अपने मछली पकड़ने के शौक को खुल कर पूरा करते हैं।

इस खास जश्न के मौके पर शहजादा मोहम्मद नासिर ने पूरे जाजान के नागरिको के द्वारा मनाए जाने वाले इस बेहद पुरानी परंपरा को आज तक ज़िन्दा रखने,इस जश्न को उसी में रूप में बनाए रखने

1190116 1027726943

और उन्हें इसका जश्न मनाते हुए देख कर बहुत खुशी का इजहार किया

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *