Connect with us

Saudi Arab

वै’क्सिन लगवाने वाले लोगों के लिए बने अलग नियम, इस तरीक़े को अपनाकर आप आ सकते हैं देश मे

2309816 391932831

सऊदी अरब के द्वारा ऐलान करते हुए कहा गया है कि विज़ा पोर्टल पर जिन्होंने चीन की कोरोना वायरस साइनोफॉर्म या फिर साइनोविक

की खुराक ली हो उन्हें देश में प्रवेश करने के लिए परमिट दिया जाएगा

Advertisement

हालांकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सऊदी अरब में मंजूर किए गए वैक्सिन में से किसी एक की खुराक लेना जरूरी है।

thumbnail 4 aug vac

याद रहे कि सऊदी अरब के द्वारा मंजूर की गई वैक्सिन की दोनों खुराक लेने का नियम 1 अगस्त से विदेशों से आने वाले

आने वाले पर्यटक को पर लागू कर दिया गया है।

Advertisement

1190091 1723544951
वीजा पोर्टल पर यह सूचना जारी की गई है कि पर्यटन वीजा पर देश में आने वाले सभी यात्रियों को मंजूर की गई वैक्सिन में से किसी

एक की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है और उन्हें इसका सबूत भी पेश करना होगा इन चार वैक्सिन से में, एस्ट्रेजनेका मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन शामिल है।

पर्यटन विज़ा पर आने वाले यात्री जिन लोगों ने साइनोफोर्म, या साइनोविक वैक्सिन की दो खुराकेँ ली होंगी

अगर वह देश में मंजूर की गई वैक्सिन में से किसी एक की भी खुराक ले लेते हैं तो उन लोगों को देश मे

Advertisement

प्रवेश के लिए कबूल कर लिया जाएगा।

Saudi Airlines to suspend Canadian flights following human rights criticism

इसके लिए यात्रियों को अपने वैक्सिन का सर्टिफिकेट पेश करना होगा वैक्सीन की खुराक ले

चुके यात्रियों को देश में आने के बाद क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा।

Advertisement