मक्का मुकर्रमा की अपील कोर्ट के द्वारा मक्का के के मुकदमे का फैसला जारी कर दिया गया है
और बिन लादेन ग्रुप को इस इल्ज़ाम से बाइज्जत बरी किया गया है
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत के द्वारा अपने फैसले में कहा गया है
कि हरम क्रेन के गिरने के सिलसिले में बिन लादेन ग्रुप की कोई भी कोताही साबित नहीं हो सकी है।
अदालत के द्वारा फैसला किया गया है जो बिन लादेन ग्रुप पर अल हरम क्रेन के गिरने की जिम्मेदारी का इल्ज़ाम साबित नहीं हो सका है
इल्जाम लगाया था कि ग्रुप की लापरवाही और कोताही की वजह से ही क्रेन गिरने का हादसा सामने आया है।
अदालत के द्वारा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की तरफ से बिन लादेन ग्रुप को क्रेन गिरने से होने वाली मौत के नुकसान का मुआवजा का प्रतिबंध बनाने के लिए भी बाध्य किया गया था
जबकि अदालत ने इस फैसले को खारिज कर दिया है।
अदालत के द्वारा निर्माण की जगह पर सुरक्षा नियमो की पाबंदी ना करने पर 13 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया था।
फैसले में अदालत के द्वारा इनमें से किसी भी व्यक्ति को मुजरिम करार नहीं दिया गया है।
अदालत के द्वारा फैसला जारी करते हुए बिन लादेन ग्रुप को इल्जाम से बरी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि बिन लादेन ग्रुप की गलती साबित नहीं हो सकी है।