Connect with us

Saudi Arab

हरम में क्रेन गिरने के मामले से बिन लादेन ग्रूप को किया गया बाइज़्ज़त बरी, साबित नही हो सका कोई जुर्म

1190101 1285894758

मक्का मुकर्रमा की अपील कोर्ट के द्वारा मक्का के के मुकदमे का फैसला जारी कर दिया गया है

और बिन लादेन ग्रुप को इस इल्ज़ाम से बाइज्जत बरी किया गया है

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत के द्वारा अपने फैसले में कहा गया है

कि हरम क्रेन के गिरने के सिलसिले में बिन लादेन ग्रुप की कोई भी कोताही साबित नहीं हो सकी है।

Grand Mosque Makkah pic f
अदालत के द्वारा फैसला किया गया है जो बिन लादेन ग्रुप पर अल हरम क्रेन के गिरने की जिम्मेदारी का इल्ज़ाम साबित नहीं हो सका है

इल्जाम लगाया था कि ग्रुप की लापरवाही और कोताही की वजह से ही क्रेन गिरने का हादसा सामने आया है।

Advertisement

अदालत के द्वारा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की तरफ से बिन लादेन ग्रुप को क्रेन गिरने से होने वाली मौत के नुकसान का मुआवजा का प्रतिबंध बनाने के लिए भी बाध्य किया गया था

construction al masjid al haram around al kaaba construction al masjid al haram around al kaaba mecca saudi arabia 117367708

जबकि अदालत ने इस फैसले को खारिज कर दिया है।

अदालत के द्वारा निर्माण की जगह पर सुरक्षा नियमो की पाबंदी ना करने पर 13 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया था।

Advertisement

फैसले में अदालत के द्वारा इनमें से किसी भी व्यक्ति को मुजरिम करार नहीं दिया गया है।

अदालत के द्वारा फैसला जारी करते हुए बिन लादेन ग्रुप को इल्जाम से बरी कर दिया गया है।

 

Advertisement
gettyimages 488034390 1024x1024 1

 

उन्होंने कहा है कि बिन लादेन ग्रुप की गलती साबित नहीं हो सकी है।