Connect with us

Saudi Arab

मक्का से इस्लामी और मानवीय सन्देश दुनिया में पहली बार दिया गया, पवित्र स्थान पर विरोध जैसी कोई बात नही

1190191 1038273178

इराक के द्वारा निर्वाचित किए गए उलेमा फोरम की बैठक बुधवार के दिन मक्का मुकर्रमा में आयोजित की गई

इस बैठक के दौरान मेज़बानी का सम्मान रविता ए आलम ए इस्लामी को हासिल हुआ।

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लामिक गठबंधन के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर मोहम्मद अल ईसा

4 iraq 3

के द्वारा इराक में सभी विचारधाराओं के मिले जुले और विशेष रूप से चयनित और सम्मानित

विद्वानों को मक्का मुकर्रमा में स्वागत करते हुए उन्हें एक छत के नीचे इकट्ठा किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सांप्रदायिकता संघर्ष और विरोध भरे बयानों को सिरे से खारिज कर दिया जाए उन्होंने कहा कि आप लोग मक्का मुकर्रमा जैसे पवित्र स्थान में इकट्ठा हुए हैं

1190191 1038273178

और यह वह खास जगह है जहां से पूरी दुनिया भर में इस्लामिक और मानवीय भाईचारे का पैगाम पहुंचाया गया था

4 iraq 4 यह वह जगह है जहां हमेशा एकजुटता होती है यहां कोई अलगाव की बात नहीं होती है

यहां पर हमेशा ही रिश्ते बनाने की सोच रखी जाती है आपसी भाईचारा का संदेश दिया जाता है।

Advertisement

बैठक के खत्म होने पर निर्वाचित ओलमा ने बयान जारी किया के मीडिया प्रवचन और धार्मिक बयानों में हमेशा ही एकता पर जोर दिया जाना चाहिए विरोध वाले सोच को और ऐसे बयानों से बचना चाहिए।

Advertisement