इराक के द्वारा निर्वाचित किए गए उलेमा फोरम की बैठक बुधवार के दिन मक्का मुकर्रमा में आयोजित की गई
इस बैठक के दौरान मेज़बानी का सम्मान रविता ए आलम ए इस्लामी को हासिल हुआ।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लामिक गठबंधन के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर मोहम्मद अल ईसा
के द्वारा इराक में सभी विचारधाराओं के मिले जुले और विशेष रूप से चयनित और सम्मानित
विद्वानों को मक्का मुकर्रमा में स्वागत करते हुए उन्हें एक छत के नीचे इकट्ठा किया गया है।
उन्होंने बताया कि सांप्रदायिकता संघर्ष और विरोध भरे बयानों को सिरे से खारिज कर दिया जाए उन्होंने कहा कि आप लोग मक्का मुकर्रमा जैसे पवित्र स्थान में इकट्ठा हुए हैं
और यह वह खास जगह है जहां से पूरी दुनिया भर में इस्लामिक और मानवीय भाईचारे का पैगाम पहुंचाया गया था
यह वह जगह है जहां हमेशा एकजुटता होती है यहां कोई अलगाव की बात नहीं होती है
यहां पर हमेशा ही रिश्ते बनाने की सोच रखी जाती है आपसी भाईचारा का संदेश दिया जाता है।
बैठक के खत्म होने पर निर्वाचित ओलमा ने बयान जारी किया के मीडिया प्रवचन और धार्मिक बयानों में हमेशा ही एकता पर जोर दिया जाना चाहिए विरोध वाले सोच को और ऐसे बयानों से बचना चाहिए।