Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब G20 डिजिटल इकोनॉमी बैठक में होंगे शामिल

Facebo 2021 08 08T181426.501

सऊदी अरब के संचार और सूचना मंत्री अब्दुल्ला अल सवाहा 5 अगस्त को g20 डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए होने वाली बैठक में सऊदी अरब की तरफ से हिस्सा लेने वाले हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक G20 डिजिटल इकोनॉमी से जुड़ी होने वाली बैठक में सऊदी अरब की तरफ से शिक्षा ले रहे हैं

मंत्रालय की मीटिंग में डिजिटल परिवर्तन से जुड़े मामलों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

2562691 441884637

इस मीटिंग में किसी की अंतिम निर्णय पहले इटली के शहर रोम में आगामी G20 प्रमुख बैठक में शामिल देश के अधिकारियों की तरफ से पुष्टि की जाएगी।

Advertisement

याद रहे कि पिछले साल 2020 में जी-20 की बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब के द्वारा की गई थी।

1189531 500090230
देश का मकसद लोगों को पूरी तरह से सशक्त बनाना है दुनिया में होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं से निपटना है और नई ऊंचाइयों को छूना है।

सऊदी अरब के द्वारा इस बारे में क्वालिटी कामयाबियो औऱ उपलब्धियों को मान्यता दी गई है

मुख्य रूप से डिजिटल अर्थव्यवस्था को आपने और उसके बारे में बताने के लिए एक रोडमैप पर जी-20 देश के सर्व सम्मत मजदूरी के

Advertisement

dr abdullah man

अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सिद्धांतों को अपनाने को शामिल किया गया है।

सऊदी अरब की तरफ से सूचना मंत्री अब्दुल्ला अल सबा 5 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में शामिल होंगे।

Advertisement