सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग के द्वारा गाड़ी में बच्चों की सलामती को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा ट्विटर अकॉउंट पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि मां बाप को चाहिए गाड़ी में बच्चों की सलामती को यक़ीनी बनाने के लिए चार बातों को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है।
ट्रैफिक विभाग का कहना है कि उम्र के लिहाज से बच्चों की सीटे इस्तेमाल की जाए सुरक्षा के तौर पर गाड़ी का बेल्ट लगाए। अपने बच्चों को कभी भी बाजू के ऊपर से बाहर की तरफ निकलने की इजाज़त न दें। बच्चों को कभी भी गाड़ी में अकेला ना छोड़ें चाहे आपको जितना भी ज़रूरी काम क्यों ना हो हमेशा उन्हें अपनी निगरानी में रखें।
सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग द्वारा कहा गया है कि बच्चों के लिए विशेष संरक्षित सीटों का इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है। ऐसा करना उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित बनाता है और वह दाएं बाएं हरकत नही कर पाते हैं। अचानक गाड़ी के रुकने या मोडने की स्थिति में भी बच्चे झटके से ज़ख़्मी नही होते हैं।