सऊदी अरब के रेलवे “सार” के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि गुरुवार 31 मार्च से रियाद अल करियात ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक “सार” के प्रशासन के द्वारा बताया गया कि अल करियात के लिए बुकिंग सोमवार 21 मार्च से शुरू कर दी जाएगी।
खयाल रहे कि रियाद से अल करियात की दूरी करीब 1215 किलोमीटर है।
सार प्रशासन का इस सम्बंध में कहना है कि इस महीने की 30 मार्च को अल करियात रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जा रहा है। ख्याल रहे कि अल करियात रेलवे स्टेशन उत्तरी यात्री ट्रेन योजना का चौथा और आखिरी चरण है।
“सार” के द्वारा यात्रियों से बताया गया है कि जो इस रूट पर यात्रा के लिए बुकिंग कराना चाहते होंगे वह कंपनी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए से ऐसा कर सकते हैं।