Connect with us

Egypt

हुस्न की मल्लिका यास्मीन साबरी के ट्वीट को लेकर उन्हें किया जा रहा ट्रोल, बुरी तरह से उड़ा मज़ाक कुछ फैन्स ने कहा वह तो पढ़ी लिखी हैं

63800

अल मरसड अखबार की खबरों के मुताबिक मशहूर यासमीन साबरी को कुछ फॉलोवर्स के द्वारा बुरी तरह से ट्रोल कर दिया गया है।

दरअसल बात यह हुई है कि यासमीन साबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में कुछ ट्वीट किया था।

Advertisement

जो कि उन को ट्रोल करने की अब वजह बन चुका है वहीं दूसरी तरफ यासमीन साबरी के फैन्स भी मौजूद हैं

1340779 1579714470

जो कि उनको डिफरेंस करते हुए नजर आए हैं। यासमीन साबरी के फैंस का कहना था

कि यासमीन एक सुलझी हुई एजुकेटेड आर्टिस्ट हैं और वह ग्रेजुएट भी हैं उन्होंने मिस्र की एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की है।

Advertisement

34566 7 645x505 1
यासमीन साबरी के द्वारा उनको डिफेंस करने के बाद उनके फैंस का भी मजाक उड़ाया गया है।

लोगों ने कहा कि उनके फैंस यासमीन साबरी के लिखे हुए उन शब्दों और वाक्यों को नहीं समझ पाए हैं

जो कि असल में यासमीन ने टि्वटर पर ट्वीट किए हैं। यासमीन पर बगैर शब्दों का इस्तेमाल किए गूगल ट्रांसलेशन का इल्जाम लगाया गया है।

यासमीन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि “रिलैक्सेशन आपके अंदर ही मौजूद है

Advertisement

3435 30

जिसको आप खुद महसूस कर सकते हैं दौड़ना सो जाना और आराम करना छोड़ दिया है।”

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि “लोग दूसरों की कद्र करने से डरते हैं

क्योंकि वह हमेशा अंधेरे पक्ष से खौफजदा रहते हैं इस पक्ष को ढूंढ लिया जाएगा यहां दूसरों के मूल्यांकन से लोगों को डर और कमी ज़ाहिर होती है।”

Advertisement

2080336 1842734824
उनके तीसरे ट्वीट में आया कि “हमारी आत्मा एक बहुत महान और गौरवशाली बादशाह की तरह है

और यह केवल ऊपरी सजावट से संतुष्ट नहीं हो पाएगी यह तो खुले आसमान में उड़ने और ड्राइविंग करने से ही संतुष्ट होगी।”

Advertisement