अल मरसड अखबार की खबरों के मुताबिक मशहूर यासमीन साबरी को कुछ फॉलोवर्स के द्वारा बुरी तरह से ट्रोल कर दिया गया है।
दरअसल बात यह हुई है कि यासमीन साबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में कुछ ट्वीट किया था।
जो कि उन को ट्रोल करने की अब वजह बन चुका है वहीं दूसरी तरफ यासमीन साबरी के फैन्स भी मौजूद हैं
जो कि उनको डिफरेंस करते हुए नजर आए हैं। यासमीन साबरी के फैंस का कहना था
कि यासमीन एक सुलझी हुई एजुकेटेड आर्टिस्ट हैं और वह ग्रेजुएट भी हैं उन्होंने मिस्र की एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की है।
यासमीन साबरी के द्वारा उनको डिफेंस करने के बाद उनके फैंस का भी मजाक उड़ाया गया है।
लोगों ने कहा कि उनके फैंस यासमीन साबरी के लिखे हुए उन शब्दों और वाक्यों को नहीं समझ पाए हैं
जो कि असल में यासमीन ने टि्वटर पर ट्वीट किए हैं। यासमीन पर बगैर शब्दों का इस्तेमाल किए गूगल ट्रांसलेशन का इल्जाम लगाया गया है।
यासमीन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि “रिलैक्सेशन आपके अंदर ही मौजूद है
जिसको आप खुद महसूस कर सकते हैं दौड़ना सो जाना और आराम करना छोड़ दिया है।”
इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि “लोग दूसरों की कद्र करने से डरते हैं
क्योंकि वह हमेशा अंधेरे पक्ष से खौफजदा रहते हैं इस पक्ष को ढूंढ लिया जाएगा यहां दूसरों के मूल्यांकन से लोगों को डर और कमी ज़ाहिर होती है।”
उनके तीसरे ट्वीट में आया कि “हमारी आत्मा एक बहुत महान और गौरवशाली बादशाह की तरह है
और यह केवल ऊपरी सजावट से संतुष्ट नहीं हो पाएगी यह तो खुले आसमान में उड़ने और ड्राइविंग करने से ही संतुष्ट होगी।”