सऊदी स्कॉलर आरिफ जो कि एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी इंडियाना में छात्र हैं देश में अपनी वापसी पर अपने अमेरिकी प्रोफेसर को सऊदी समाज से रूबरू कराने के लिए उन्हें रियाद और अल उला की सैर कराई।
कोरोना महामारी के बाद पर्यटन वीजा खुलने पर उन्होंने अपने अमेरिका के प्रोफेसर को आमंत्रित किया सबसे पहले मेहमानों को रियाद लेकर जाया गया जहां से एक खेमा में उनका पारंपरिक डिनर कराया गया
उन्होंने उनको सऊदी खानों और यहां के रस और रिवाज से रूबरू करवाया गया सार्वजनिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल दिखाए गए अमेरिका के प्रोफेसर ने देश में होटलों और खेमे में निवास किया जंगल की सैर की रियाज सीजन को देखा अल उला की सैर भी की।
उन्होंने सऊदी की खास कॉपी का लुत्फ उठाया यहां के खास पकवान का मजा लिया यहां के खास फ़ल और खजूर से भी आनंद उठाया बहुत सारे तोहफे खरीदें उन्हें यहां के नागरिकों के व्यवहार ने बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया था।
उन्होंने बताया कि मैंने सऊदी अरब को बेहद करीब से देखा एक अलग अनुभव करने के लिए उन्होंने सऊदी पकवानों को खुद से तैयार किया वह अपनी जिंदगी में मध्यपूर्व का सबसे सऊदी अरब पहली बार आए थे
उन्हें देश के पहाड़ यहां के रेगिस्तान यहां की संस्कृति पारंपरिक परिधान यहां की खूबसूरत मंजर सब कुछ बेहद अच्छा लगा।