Connect with us

Saudi Arab

12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के ऊपर वै’क्सिन क्या असर दिखाती है? तवककलना एप्लीकेशन पर इसकी सेवाएं भी जारी

1153526 457931344

सऊदी अरब के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी अपने 12 साल से लेकर 18 साल तक की उम्र के बच्चों कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सिन लगवाने के लिए तवककलना एप्लीकेशन के जरिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

 

Advertisement

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एप्लीकेशन के मैनेजमेंट द्वारा कहा गया है कि इस उम्र के लोगों की वैक्सीनेश’न के लिए समय उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

इस बारे में बताया गया कि परिवार का मुखिया या संबंधित व्यक्ति इस उम्र के लोग खुद ही तवककलना एप्लीकेशन में कोरोना वैक्सिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें और खुद के लिए मुनासिब समय का चुनाव करें और केंद्र का भी चयन करें।

Advertisement

 

याद रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा लोंगो को सूचित करते हुए बताया गया है कि फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से 12 से 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए फ़ाइजर बायोटेक वैक्सीन को मंजूर कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मन्ज़ूरी से पहले इस उम्र के लिए वैक्सीन के अनुभवों को किया गया है जो कि पूरी तरह से कामयाब रहा है ‘

Advertisement

अभी तक इस विषय में कोई भी नेगेटिव चीज देखने को नहीं मिली हैं अनुभव में यह बात सामने आई है

कि इस उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन लाभकारी साबित हो रही है।

Advertisement